ETV Bharat / state

ताक पर Lockdown! धड़ल्ले से जारी है NH-84 पर फोर लेन सड़क का निर्माण, ददन पहलवान ने की शिकायत - lockdown

विधायक ददन पहलवान ने कहा कि मैंने खुद एनएच 84 पर जाकर मामले की जांच करने की कोशिश की. जब मैं वहां पहुंचा तो जेसीबी और डम्फर से मिट्टी की कटाई और ढुलाई हो रही थी. मेरे पहुंचने की सूचना मिलते ही सारे लोग गाड़ी छोड़कर भाग गए और मजदूरों को भी वहां से हटा दिया.

construction  on NH-84 continues amid lockdown
construction on NH-84 continues amid lockdown
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 4:38 PM IST

बक्सर: कोरोना वायरस के लागातर बढ़ रहे संक्रमण के मद्देनजर प्रशासन लॉकडाउन को और सख्ती से लागू करने की दिशा में काम कर रहा हैे. साथ ही, इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर को सील कर तमाम एहतियात बरते जा रहे हैं ताकि लोगों की जिंदगी को बचाया जा सके. इन सारी कोशिशों के बीच एनएच 84 पर फोरलेन की निर्माण धड़ल्ले से जारी है. स्थानीय जेडीयू विधायक ददन पहलवान ने पीएनसी इंफ्रा कंपनी पर लॉकडाउन में मजदूरों से जबरन काम करवाने का आरोप लगाया है.

कंपनी के लोगों ने की विधायक से शिकायत
विधायक ददन पहलवान ने बताया कि पीएनसी इंफ्रा कंपनी के कई लोग आवास पर मिलने आए थे. उन लोगों ने कहा कि लॉक डाउन में भी ठेकेदार हमसे जबरदस्ती काम करवा रहा है. काम करने से मना करने पर बाहर निकालकर भगाने की धमकी भी दी जा रही है. सरकार के निर्देशानुसार जब तक कोरोना वायरस का संक्रमण थम नहीं जाता है, हम काम नहीं करना चाहते हैं. विधायक ने कहा कि मैंने खुद एनएच 84 पर जाकर मामले की जांच करने की कोशिश की. जब मैं वहां पहुंचा तो जेसीबी और डम्फर से मिट्टी की कटाई और ढुलाई हो रही थी. मेरे पहुंचने की सूचना मिलते ही सारे लोग गाड़ी छोड़कर भाग गए और मजदूरों को भी वहां से हटा दिया.

construction  on NH-84 continues amid lockdown
जेडीयू विधायक ददन पहलवान

बक्सर के पांच प्रखंडों के 16 पंचायत सील
प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके तहत उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती बक्सर के पांच प्रखंडों के 16 पंचायतों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की जा रही है. प्रशासन ने लॉकडाउन को और सख्त बनाया है. इन सबके बावजूद भी कुछ लोग मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

बक्सर: कोरोना वायरस के लागातर बढ़ रहे संक्रमण के मद्देनजर प्रशासन लॉकडाउन को और सख्ती से लागू करने की दिशा में काम कर रहा हैे. साथ ही, इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर को सील कर तमाम एहतियात बरते जा रहे हैं ताकि लोगों की जिंदगी को बचाया जा सके. इन सारी कोशिशों के बीच एनएच 84 पर फोरलेन की निर्माण धड़ल्ले से जारी है. स्थानीय जेडीयू विधायक ददन पहलवान ने पीएनसी इंफ्रा कंपनी पर लॉकडाउन में मजदूरों से जबरन काम करवाने का आरोप लगाया है.

कंपनी के लोगों ने की विधायक से शिकायत
विधायक ददन पहलवान ने बताया कि पीएनसी इंफ्रा कंपनी के कई लोग आवास पर मिलने आए थे. उन लोगों ने कहा कि लॉक डाउन में भी ठेकेदार हमसे जबरदस्ती काम करवा रहा है. काम करने से मना करने पर बाहर निकालकर भगाने की धमकी भी दी जा रही है. सरकार के निर्देशानुसार जब तक कोरोना वायरस का संक्रमण थम नहीं जाता है, हम काम नहीं करना चाहते हैं. विधायक ने कहा कि मैंने खुद एनएच 84 पर जाकर मामले की जांच करने की कोशिश की. जब मैं वहां पहुंचा तो जेसीबी और डम्फर से मिट्टी की कटाई और ढुलाई हो रही थी. मेरे पहुंचने की सूचना मिलते ही सारे लोग गाड़ी छोड़कर भाग गए और मजदूरों को भी वहां से हटा दिया.

construction  on NH-84 continues amid lockdown
जेडीयू विधायक ददन पहलवान

बक्सर के पांच प्रखंडों के 16 पंचायत सील
प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके तहत उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती बक्सर के पांच प्रखंडों के 16 पंचायतों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की जा रही है. प्रशासन ने लॉकडाउन को और सख्त बनाया है. इन सबके बावजूद भी कुछ लोग मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.