बक्सर: जेडीयू नेता संतोष कुमार निराला (JDU Leader Santosh Kumar Nirala) ने दावा किया है कि अगर आरजेडी अध्यक्ष के तौर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ताजपोशी होती है तो आरजेडी में टूट (Split In RJD) हो जाएगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से तेजप्रताप यादव ने विरोध जताया था, उससे साफ था कि अगर तेजस्वी के नाम का ऐलान होगा तो वे बगावत कर देंगे. इसी डर से लालू यादव ने फिलहाल इस मामले को टाल दिया है.
ये भी पढ़ें: लालू यादव की दो टूकः तेजस्वी नहीं बनेंगे राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष
पूर्व परिवहन मंत्री सह जेडीयू नेता संतोष कुमार निराला ने कहा कि निश्चित रूप से जिस तरह की बातें सामने आ रही है, उससे साफ लगता है कि यदि राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में तेजस्वी यादव की ताजपोशी की जाती है तो आरजेडी में टूट हो जाएगी. यह अलग बात है के तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के लिए लालू यादव बहुत पहले से प्रयासरत हैं लेकिन अंदरखाने में बहुत ही खींचतान चल रही है. निश्चित रूप से आने वाले दिनों में आरजेडी के अंदर महाविस्फोट होगा.
आरजेडी के लिए वर्ष 2022 सांगठनिक चुनाव का वर्ष है. पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष और नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना है. इससे पहले 10 फरवरी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष के मुद्दे पर बात नहीं बन पाई. पिछले कुछ समय से जिस तरह से पार्टी की कमान अघोषित रूप से तेजस्वी यादव ने संभाल रखी है, उससे इस वर्ष पार्टी की बागडोर संभालने को लेकर पूरा खाका तैयार था लेकिन राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले जैसे ही तेजस्वी यादव के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की चर्चा ने जोर पकड़ी तो तेज प्रताप यादव ने अपना वीटो लगा दिया.
सूत्रों के मुताबिक तेजप्रताप यादव ने लालू यादव को फोन कर अपनी नाराजगी भी बयां कर दी थी. जिसके बाद लालू यादव को मीडिया के सामने यह स्पष्ट करना पड़ा कि ऐसी कोई बात नहीं है. पार्टी के नेता भी लालू यादव के बयान को लेकर यह कह रहे हैं कि फिलहाल लालू यादव ही अध्यक्ष हैं. अब बाद में फैसला होगा कि कौन अगला अध्यक्ष होगा.
यह भी पढ़ें- तेज प्रताप ने तेजस्वी के RJD अध्यक्ष बनने की संभावना को नकारा, बोले- 'लालू ही सबसे बेहतर'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP