बक्सर: राजनीतिक दल बिहार विधानसभा के चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं. बीजेपी और जेडीयू के बीच तकरार भी देखी जा रही है. विरोधी इसे भुनाने में जुटे हैं. सत्ता के गलियारे में अटकलों का बाजार गर्म है कि सीएम नीतीश कुमार 2020 में बीजेपी से अलग होकर अकेले चुनाव लड़ेंगे. अपने बयानों से सुर्खियां बटोरने वाले कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी ने भी इस सिलसिले में सनसनीखेज बयान दिया है.
'नीतीश के नेतृत्व में स्थाई सरकार बनाएगी कांग्रेस'
मुन्ना तिवारी ने केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के बयान का उदाहरण देते हुए कहा कि बीजेपी भले ही यह कह रही हो कि नीतीश 2020 में मुख्यमंत्री होंगे , लेकिन यह साफ नहीं कर रही कि एनडीए की ही सरकार बनेगी. लेकिन मैं दावा करता हूं कि आरजेडी का जेडीयू में पूरी तरह से विलय हो जाएगा और 2020 में नीतीश के नेतृत्व में कांग्रेस स्थाई सरकार बनाएगी. बीजेपी और एलजेपी दोनो ही पार्टियां अकेले चुनाव लड़ेगी.
-
RJD का आरोप- बिहार में जंगलराज कायम, कानून व्यवस्था छोड़ शराब से कमाने में लगे हैं थानेदार
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/pxhZyD4WeT
">RJD का आरोप- बिहार में जंगलराज कायम, कानून व्यवस्था छोड़ शराब से कमाने में लगे हैं थानेदार
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 14, 2019
https://t.co/pxhZyD4WeTRJD का आरोप- बिहार में जंगलराज कायम, कानून व्यवस्था छोड़ शराब से कमाने में लगे हैं थानेदार
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 14, 2019
https://t.co/pxhZyD4WeT
बीजेपी और जेडीयू की तल्खी भुनाने में जुटा विपक्ष
बता दें कि केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा था कि बिहार में मुख्यमंत्री के पद की कोई वैकेन्सी नहीं है. एनडीए पूरी तरह से एकजुट है. इसलिए 2020 में भी एनडीए की ही सरकार बनेगी, इसमें कोई संदेह नहीं है. बीते कुछ दिनों से ट्रिपल तलाक और धारा 370 पर बीजेपी और जेडीयू की तल्खी साफ तौर पर देखी जा रही है. इस मामले पर श्याम रजक ने भी तल्ख बयान दिया था.