बक्सर: जिले के अलग-अलग क्वॉरेंटाइन सेंटर से मारपीट और हंगामा करने की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन एक्टिव हो गया है. इसको लेकर एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है. अब सभी थाना प्रभारी 24 घंटे में 2 बार क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण करेंगे.
दिन में 2 बार निरीक्षण
दूसरे प्रदेश से आने वाले प्रवासी श्रमिकों की तादात दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. जिले में 300 से अधिक क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर अब तक प्रवासी श्रमिकों को ठहराया गया है, जहां से आए दिन हंगामा और मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले को लेकर बक्सर पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को प्रतिदिन थाना क्षेत्र में बने सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर पर 2 बार निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है.
जिले में 4 सुपर जोन
इसके साथ ही इलेक्शन के तर्ज पर पूरे जिले को 4 सुपर जोन में बांट दिया गया है. 4 सर्किल इंस्पेक्टर प्रतिदिन पांच क्वॉरेंटाइन सेंटर का औचक निरीक्षण कर रिपोर्ट सुपुर्द करेंगे. उन्होंने कहा कि इसके साथ-ही-साथ दोनों अनुमंडल के डीएसपी और मेरे द्वारा सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर का औचक निरीक्षण किया जाएगा. इस दौरान जो भी अधिकारी अपने काम में कोताही बरतेंगे उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
क्वॉरेंटाइन सेंटर में मारपीट
बता दें कि चौगाई प्रखंड के ओझा बरांव में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर पर लोग आपस में भिड़ गए, जिसमें कई लोगों को गंभीर चोट आई है. बक्सर एसपी ने मारपीट करने वाले सभी लोगों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.