ETV Bharat / state

बक्सर: आर्थिक तंगी से परेशान पति ने पत्नी की गला काटकर की हत्या, खुद भी लगाई फांसी - bihar news

बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में 55 साल के देवपत पासवान ने पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद फांसी के फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी. रविवार सुबह दोनों का शव घर से बरामद किया गया.

Couple's death
दंपती की मौत
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 6:34 PM IST

Updated : Sep 20, 2020, 6:38 PM IST

बक्सर: जिले के सदर प्रखंड और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोडरवा गांव में उस समय अफरा तफरी मच गई. जब यह पता चला कि एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी का गला धारदार हथियार से काटकर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज और जांच में जुट गई.

कोरोना के चलते नहीं मिल रहा था काम
आस-पास के लोगों ने घटना का कारण आर्थिक तंगी बताया है. उन्होंने बताया कि मृतक 55 वर्ष देवरत पासवान और उनकी पत्नी दोनों मजदूर करते थे. कोरोना के संक्रमण ने इनकी स्थिति और खराब कर दी. लॉकडाउन लगने के बाद दोनों को कहीं काम नहीं मिला. आमदनी न होने से भुखमरी की नौबत आ गई. इसी आर्थिक तंगी के चलते देवपत ने शनिवार रात को धारदार हथियार से पहले पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी. फिर खुद फांसी के फंदे से झूल गया.

देखें पूरी रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, सुबह देर तक जब घर से कोई नहीं निकला तो पड़ोसियों ने घर में देखा तो दोनों को मृत पाया. इसके बाद गांव के लोगों को सूचना दी गई. पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तफ्तीश शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल सकेगा. बहरहाल पुलिस लगातार मामले की छानबीन कर रही है.

बक्सर: जिले के सदर प्रखंड और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोडरवा गांव में उस समय अफरा तफरी मच गई. जब यह पता चला कि एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी का गला धारदार हथियार से काटकर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज और जांच में जुट गई.

कोरोना के चलते नहीं मिल रहा था काम
आस-पास के लोगों ने घटना का कारण आर्थिक तंगी बताया है. उन्होंने बताया कि मृतक 55 वर्ष देवरत पासवान और उनकी पत्नी दोनों मजदूर करते थे. कोरोना के संक्रमण ने इनकी स्थिति और खराब कर दी. लॉकडाउन लगने के बाद दोनों को कहीं काम नहीं मिला. आमदनी न होने से भुखमरी की नौबत आ गई. इसी आर्थिक तंगी के चलते देवपत ने शनिवार रात को धारदार हथियार से पहले पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी. फिर खुद फांसी के फंदे से झूल गया.

देखें पूरी रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, सुबह देर तक जब घर से कोई नहीं निकला तो पड़ोसियों ने घर में देखा तो दोनों को मृत पाया. इसके बाद गांव के लोगों को सूचना दी गई. पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तफ्तीश शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल सकेगा. बहरहाल पुलिस लगातार मामले की छानबीन कर रही है.

Last Updated : Sep 20, 2020, 6:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.