बक्सरः बिहार के बक्सर में नगर थाना क्षेत्र में एक महिला की मौत के बाद उसके पति ने भी प्राण त्याग दिया. पत्नी के जाने का गम पति बर्दाश्त ना कर सका और कुछ ही घण्टे बाद उसकी भी मौत हो गई. घटना नगर थाना क्षेत्र के नया चौक की है, जहां के रहने वाले कमला प्रसाद सोनार और उनकी पत्नी ने साथ जीने-मरने की जो कसम खाई थी वो पूरी हो गई.
ये भी पढ़ेंः Bihar Heat Stroke: बक्सर में डरा रहा है मौसम, मरीजों की संख्या में इजाफा, फर्श पर लिटाकर हो रहा इलाज
घर से उठी एक साथ दो अर्थियांः मृत्यु के बाद दोनों की अर्थियां एक साथ घर से निकली. घटना की खबर जहां तक पहुंची वहां हर कोई ये सुनकर हैरान रह गया और उनके प्यार की मिसालें देने लगा. एक साथ माता-पिता का साया सिर से उठने के बाद पूरा परिवार शुकाकुल है. आस-पास के लोग परिवार को सांत्वना देने के लिए जुटे तो हैं. लेकिन उनके बच्चों का गम समझ पाना मुश्किल है.
भीषण गर्मी से पत्नी की हुई मौतः जानकारी के अनुसार नगर के मुख्य डाकघर के पास रहने वाले 84 वर्षीय कमला प्रसाद सोनार की इक्कासी वर्षीय पत्नी रामदुलारी का निधन हो गया. वह कुछ दिनों से बीमार थी और भीषण गर्मी के कारण उनकी हालत और भी खराब हो गई, जिससे उनकी मौत हो गई. पत्नी की मौत का सदमा पति कमला प्रसाद सोनार बर्दाश्त नहीं कर पाए और कुछ ही घंटों बाद उन्होंने भी दम तोड़ दिया.
एक ही चिता पर लेटाए गए दंपतिः घटना के बाद मृतक के तीनों पुत्रों विनोद, राजकुमार और जयप्रकाश ने उनकी अर्थी सजाई और एक साथ मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया. दोनों पति पत्नि की अंतिम दर्शन करने के लिए रिश्तेदारों के साथ ही पड़ोसियों की भी भीड़ भी वहां जुट गई. एक ही चिता पर लिटा कर पति-पत्नी दोनों को मुख्य अग्नि दी गई.