ETV Bharat / state

Buxar News: घर से उठी एक साथ दो अर्थियां, पत्नी की मौत के बाद पति ने भी त्यागा प्राण - बक्सर न्यूज

शादी के सात फेरे लेते हुए साथ जीने-मरने की कसमें तो सभी खाते हैं, हालांकि वास्तव में ऐसा होता नहीं है. लेकिन बिहार के बक्सर में एक ऐसी ही घटना हुई है, जहां एक पति-पत्नी ने साथ जीने मरने की कसमें निभा दीं. यहां एक पति ने अपनी पत्नी की मृत्यु के कुछ ही घण्टे बाद दम तोड़ दिया और फिर एक साथ दोनों की अर्थी घर से निकाली गई.

घर से उठी एक साथ दो अर्थियां
घर से उठी एक साथ दो अर्थियां
author img

By

Published : Jun 20, 2023, 7:13 AM IST

बक्सरः बिहार के बक्सर में नगर थाना क्षेत्र में एक महिला की मौत के बाद उसके पति ने भी प्राण त्याग दिया. पत्नी के जाने का गम पति बर्दाश्त ना कर सका और कुछ ही घण्टे बाद उसकी भी मौत हो गई. घटना नगर थाना क्षेत्र के नया चौक की है, जहां के रहने वाले कमला प्रसाद सोनार और उनकी पत्नी ने साथ जीने-मरने की जो कसम खाई थी वो पूरी हो गई.

ये भी पढ़ेंः Bihar Heat Stroke: बक्सर में डरा रहा है मौसम, मरीजों की संख्या में इजाफा, फर्श पर लिटाकर हो रहा इलाज

घर से उठी एक साथ दो अर्थियांः मृत्यु के बाद दोनों की अर्थियां एक साथ घर से निकली. घटना की खबर जहां तक पहुंची वहां हर कोई ये सुनकर हैरान रह गया और उनके प्यार की मिसालें देने लगा. एक साथ माता-पिता का साया सिर से उठने के बाद पूरा परिवार शुकाकुल है. आस-पास के लोग परिवार को सांत्वना देने के लिए जुटे तो हैं. लेकिन उनके बच्चों का गम समझ पाना मुश्किल है.

भीषण गर्मी से पत्नी की हुई मौतः जानकारी के अनुसार नगर के मुख्य डाकघर के पास रहने वाले 84 वर्षीय कमला प्रसाद सोनार की इक्कासी वर्षीय पत्नी रामदुलारी का निधन हो गया. वह कुछ दिनों से बीमार थी और भीषण गर्मी के कारण उनकी हालत और भी खराब हो गई, जिससे उनकी मौत हो गई. पत्नी की मौत का सदमा पति कमला प्रसाद सोनार बर्दाश्त नहीं कर पाए और कुछ ही घंटों बाद उन्होंने भी दम तोड़ दिया.

एक ही चिता पर लेटाए गए दंपतिः घटना के बाद मृतक के तीनों पुत्रों विनोद, राजकुमार और जयप्रकाश ने उनकी अर्थी सजाई और एक साथ मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया. दोनों पति पत्नि की अंतिम दर्शन करने के लिए रिश्तेदारों के साथ ही पड़ोसियों की भी भीड़ भी वहां जुट गई. एक ही चिता पर लिटा कर पति-पत्नी दोनों को मुख्य अग्नि दी गई.

बक्सरः बिहार के बक्सर में नगर थाना क्षेत्र में एक महिला की मौत के बाद उसके पति ने भी प्राण त्याग दिया. पत्नी के जाने का गम पति बर्दाश्त ना कर सका और कुछ ही घण्टे बाद उसकी भी मौत हो गई. घटना नगर थाना क्षेत्र के नया चौक की है, जहां के रहने वाले कमला प्रसाद सोनार और उनकी पत्नी ने साथ जीने-मरने की जो कसम खाई थी वो पूरी हो गई.

ये भी पढ़ेंः Bihar Heat Stroke: बक्सर में डरा रहा है मौसम, मरीजों की संख्या में इजाफा, फर्श पर लिटाकर हो रहा इलाज

घर से उठी एक साथ दो अर्थियांः मृत्यु के बाद दोनों की अर्थियां एक साथ घर से निकली. घटना की खबर जहां तक पहुंची वहां हर कोई ये सुनकर हैरान रह गया और उनके प्यार की मिसालें देने लगा. एक साथ माता-पिता का साया सिर से उठने के बाद पूरा परिवार शुकाकुल है. आस-पास के लोग परिवार को सांत्वना देने के लिए जुटे तो हैं. लेकिन उनके बच्चों का गम समझ पाना मुश्किल है.

भीषण गर्मी से पत्नी की हुई मौतः जानकारी के अनुसार नगर के मुख्य डाकघर के पास रहने वाले 84 वर्षीय कमला प्रसाद सोनार की इक्कासी वर्षीय पत्नी रामदुलारी का निधन हो गया. वह कुछ दिनों से बीमार थी और भीषण गर्मी के कारण उनकी हालत और भी खराब हो गई, जिससे उनकी मौत हो गई. पत्नी की मौत का सदमा पति कमला प्रसाद सोनार बर्दाश्त नहीं कर पाए और कुछ ही घंटों बाद उन्होंने भी दम तोड़ दिया.

एक ही चिता पर लेटाए गए दंपतिः घटना के बाद मृतक के तीनों पुत्रों विनोद, राजकुमार और जयप्रकाश ने उनकी अर्थी सजाई और एक साथ मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया. दोनों पति पत्नि की अंतिम दर्शन करने के लिए रिश्तेदारों के साथ ही पड़ोसियों की भी भीड़ भी वहां जुट गई. एक ही चिता पर लिटा कर पति-पत्नी दोनों को मुख्य अग्नि दी गई.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.