बक्सर: बिहार का बक्सर गांजा की अवैध तस्करी के लिए वर्षो से कुख्यात रहा है. मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से आ रहे एक बोलेरो में करीब सवा क्विंटल गांजा बरामद किया गया है. पुलिस कप्तान ने कहा कि थानाध्यक्ष बक्सर मुफ्फसिल अमित कुमार को गुप्त सूचना मिली कि एक बोलेरो गाडी जिसपर गांजा लदा हुआ है और गाजीपुर की ओर से आ रही है. गाड़ी बक्सर की तरफ जायेगी. प्राप्त सूचना पर एसपी नीरज कुमार सिंह के निर्देश के आलोक में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक बक्सर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.
ये भी पढ़ें- कंटेनर में लाया जा रहा था 80 लाख का गांजा, त्रिपुरा से आ रही इस बड़ी खेप को पुलिस ने ऐसे पकड़ा
'गठित टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए कर्मनाशा नदी के पास से चेकिंग के दौरान एक बोलेरो गाड़ी के सीलिंग के ऊपर जिसका नंबर UP 32 8086 है, पीला रंग के प्लास्टिक टेप में लपेटकर कदनुमा 25 बंडल बनाकर तथा 05 पैकेट बीच वाला सीट में तथा 07 पैकेट बीच वाला सीट के नीचे बने तहखाना में छुपाकर रखा हुआ था. कुल-37 पैकेट कुल वजन 121.407 किग्रा गांजा बरामद हुआ. पकड़ाये व्यक्तियों के पास से 03 एन्ड्रायड मोबाइल बरामद किया गया है. गठित टीम में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक बक्सर अमरनाथ, थानाध्यक्ष बक्सर (मु०) अमित कुमार, राजेश मालाकार डीआईयू प्रभारी. एसआई संजीत शर्मा मुफसिल थाना, रंजीत कुमार डीआई ,प्रियंका कुमारी मुफसिल थाना डीआईयू टीम के सदस्य शामिल थे. टीम में सम्मिलित पदाधिकारी एवं कर्मी को पुरस्कृत भी किया जायेंगा.' - नीरज कुमार सिंह, एसपी बक्सर
बक्सर में भारी मात्रा में गांजा जब्त : इस मामले में पुलिस ने कमल कुमार सिंह, उम्र 28 वर्ष पिता अभिमन्यु सिंह गांव चैन छपरा, थाना कृष्णागढ सरैया ओपी सिन्हा घाट जिला भोजपुर, राजकुमार शर्मा उम्र-19 वर्ष पिता- सुरेश शर्मा गांव -जगदीशपुर थाना- मुफसिल, जिला-पक्सर , रवि कुमार सिंह उम्र 19 वर्ष पिता अवधेश सिंह गांव - रामोबरिया थाना औ.क्षेत्र जिला-बक्सर. अशोक कुमार पाल उम्र-29 वर्षे पिता - राजनाथ पाल गांव - जगदीशपुर थाना मुफसिल, संतोष कमकर उम्र-29 वर्ष पिता- स्व० रामविलास कमकर गांव -नागपुर गोधरा थाना- राजपुर जिला- बक्सर, अभय कुमार सिंह पिता- सुनील सिंह गांव मझरियों, थाना-औ०क्षेत्र जिला- बक्सर, अरुण कुमार पिता-यमुना यादव गांव -पडरी थाना औ०क्षेत्र जिला-बक्सर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 121.497 किग्राम गांजा, 3 एन्ड्रायड मोबाइल, चोरी की एक बोलेरो गाडी जिसका रजि० नं०-UP-32LR8086 है, बरामद किया गया है.