बक्सर: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति और सरकार की तमाम तैयारियों के बाद भी शिक्षा माफियाओं ने व्यवस्था में सेंध लगाते हुए मातृ भाषा हिंदी के पेपर को लीक कर दिया. जिसपर नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव ने भी ट्वीट कर लिखा, 'माननीय शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री बताने का कष्ट करेंगे कि आज दूसरी पाली का पेपर लीक हुआ है या नहीं'.
यह भी पढ़ें: शिक्षा पर सरकार का फोकस, बजट में 38035.93 करोड़ का प्रावधान
लगतार हो रहा है प्रश्नपत्र लीक
बिहार बोर्ड के अधिकारियों और शिक्षा विभाग द्वारा कदाचार मुक्त मैट्रिक परीक्षा कराने के लिए पूरे साल तैयारी की जाती है. लेकिन परीक्षा के दौरान तमाम व्यवस्थाओं की धज्जियां उड़ाते हुए शिक्षा माफिया प्रश्नपत्र को वायरल कर जंग लग चुके सिस्टम को आइना दिखाते हैं.
यह भी पढ़ें: बिहार बजट 2021: दो लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपए का बजट पेश
अधिकारियों ने नहीं उठाया फोन
वायरल हो रहे इस प्रश्नपत्र की पुष्टि के लिए लगातार कई अधिकारियों को फोन किया गया. लेकिन किसी भी अधिकारी द्वारा कॉल रिसीव नहीं किया गया. हांलाकि, इस प्रश्नपत्र लेने के लिए परीक्षार्थियों और उनके परिजनों में होड़ मची रही. सूत्रों की माने तो 500 रुपये लेकर परीक्षार्थी को प्रश्नपत्र बांटे गए.
-
क्या माननीय मुख्यमंत्री @NitishKumar जी और शिक्षा मंत्री, बिहार बताने का कष्ट करेंगे कि आज मैट्रिक परीक्षा की दूसरी पाली का भी पेपर लीक हुआ कि नहीं?? क्या उन्हें इस संबंध में कुछ भी जानकारी है?? https://t.co/vVAT143tCL
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 22, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">क्या माननीय मुख्यमंत्री @NitishKumar जी और शिक्षा मंत्री, बिहार बताने का कष्ट करेंगे कि आज मैट्रिक परीक्षा की दूसरी पाली का भी पेपर लीक हुआ कि नहीं?? क्या उन्हें इस संबंध में कुछ भी जानकारी है?? https://t.co/vVAT143tCL
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 22, 2021क्या माननीय मुख्यमंत्री @NitishKumar जी और शिक्षा मंत्री, बिहार बताने का कष्ट करेंगे कि आज मैट्रिक परीक्षा की दूसरी पाली का भी पेपर लीक हुआ कि नहीं?? क्या उन्हें इस संबंध में कुछ भी जानकारी है?? https://t.co/vVAT143tCL
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 22, 2021
नोट- वायरल हो रहे इस प्रश्नपत्र की सत्यता की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.