बक्सर: जिले में एक बार फिर हेरोइन का नशा किशोरों और युवकों को अपने आगोश में लेने लगा है. आलम यह है कि हेरोइन का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है. हालांकि पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर इसे रोकने लिए टीम बनाकर पुलिस छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में आज 50 ग्राम और 77 पुड़िया हेरोइन के साथ 2 महिला समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस बाबत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोरख राम ने बताया कि अभी यह अभियान और चलेगा.
बता दें कि जिले के नगर थाना क्षेत्र के नेहरूनगर, शांतिनगर, किला मैदान, रामरेखा घाट और नया बाज़ार के इलाकों में इन दिनों हेरोइन का कारोबार काफी तेजी से फल-फूल रहा है. इस भयानक कारोबार में बच्चे और महिलाएं विशेष रूप से शामिल हैं.
अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान में नेहरु नगर से संजय राउत जिसके पास से करीब 92 हजार रुपये के मूल्य का 50 ग्राम हेरोइन, शांतिनगर से दो महिलाओं के पास से 77 पुड़िया हेरोइन बरामद किया गया है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में अभी छापेमारी जारी है.