ETV Bharat / state

हर घर तिरंगा अभियान का आज से आरंभ, सिविल कोर्ट की ओर से विशेष तैयारी - Azadi ka Amrit Mahotsav

जिला विधिक सेवा प्राधिकार धर्मेंद्र कुमार तिवारी ने Har Ghar Tiranga अभियान को लेकर लोगों से सहभागिता की अपील की. उन्होंने कहा कि 13 से लेकर 15 अगस्त तक अभियान चलेगा.

हर घर तिरंगा अभियान का आज से आरंभ
हर घर तिरंगा अभियान का आज से आरंभ
author img

By

Published : Aug 13, 2022, 9:07 AM IST

बक्सर: देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ का जश्न मना रहा है. 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी है और ये अब अंतिम रूप में है. इस बीच आज से 'हर घर तिरंगा' अभियान (Har Ghar Tiranga Abhiyan) की शुरूआत हो रही है. आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) के तहत स्वतंत्रता दिवस को खास बनाने के लिए बक्सर में भी लोग अपने-अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा झंडा फहराएंगे. व्यवहार न्यायालय स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई.

ये भी पढ़ें: Har Ghar Tiranga.. पटना के रौशन हिंदुस्तानी 17 सालों से बांट रहे तिरंगा, ऐसे हुए थे प्रभावित

राष्ट्रीय ध्वज हमारी स्वतंत्रता की पहचान: मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज हमारी स्वतंत्रता की पहचान है. यह हमलोगों का अभिमान है. हमारे मन में देश के प्रति सम्मान की भावना जगाता है. इसलिए हमें इसका सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. इसी उपलक्ष्य में 13 अगस्त 2022 से 15 अगस्त 2022 तक हर घर तिरंगा अभियान पूरे जिले में चलाया गया है. इस अभियान में उन्होंने प्रत्येक नागरिक को अपने-अपने घर, दुकान, कार्यालय के ऊपर राष्ट्रीय ध्वज लगाने की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि यह हम सब के प्रदेश के लिए गौरव की बात है.

हर घर तिरंगा अभियान में करें शामिल: जिला जज ने व्यवहार न्यायालय में कार्य करने रहे अधिवक्ताओं से अपील की है कि अपने पास आने वाले मुवक्किल, वादी, प्रतिवादी को भी हर घर तिरंगा कार्यक्रम में शामिल करने कार्य करें. उन्हें अपने-अपने घरों में झंडा फहराने को कहें. वहीं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार धर्मेंद्र कुमार तिवारी ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा अभियान स्वतंत्रता दिवस समारोह का अहम हिस्सा है. यह पहल पूरे भारत में लोगों को भारत के नागरिकों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करती है. इस अभियान को 22 जुलाई को हमारे प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया गया था. उन्होंने जनता से 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा फहराने का आह्वान किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि आप अपने आस-पड़ोस चौपाल पर भी अपने झंडे को फहराकर एकजुटता का प्रतीक बनें.

कब फहरा सकते हैं तिरंगा?: देशभर में 'हर घर तिरंगा' भियान को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. देश में पहले यह जरूरी था कि अगर तिरंगा खुले में फहराया जाता है, तो उसे सूर्योदय से सूर्यास्त तक फहराये जाने का नियम था. सरकार की ओर से जुलाई 2022 में इसमें संशोधन किया गया और अब लोग दिन-रात अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा सकेंगे.

ये भी पढ़ें-मसौढ़ी में तिरंगा यात्रा, सांसद रामकृपाल के नेतृत्व में उमड़ा जनसैलाब





बक्सर: देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ का जश्न मना रहा है. 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी है और ये अब अंतिम रूप में है. इस बीच आज से 'हर घर तिरंगा' अभियान (Har Ghar Tiranga Abhiyan) की शुरूआत हो रही है. आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) के तहत स्वतंत्रता दिवस को खास बनाने के लिए बक्सर में भी लोग अपने-अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा झंडा फहराएंगे. व्यवहार न्यायालय स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई.

ये भी पढ़ें: Har Ghar Tiranga.. पटना के रौशन हिंदुस्तानी 17 सालों से बांट रहे तिरंगा, ऐसे हुए थे प्रभावित

राष्ट्रीय ध्वज हमारी स्वतंत्रता की पहचान: मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज हमारी स्वतंत्रता की पहचान है. यह हमलोगों का अभिमान है. हमारे मन में देश के प्रति सम्मान की भावना जगाता है. इसलिए हमें इसका सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. इसी उपलक्ष्य में 13 अगस्त 2022 से 15 अगस्त 2022 तक हर घर तिरंगा अभियान पूरे जिले में चलाया गया है. इस अभियान में उन्होंने प्रत्येक नागरिक को अपने-अपने घर, दुकान, कार्यालय के ऊपर राष्ट्रीय ध्वज लगाने की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि यह हम सब के प्रदेश के लिए गौरव की बात है.

हर घर तिरंगा अभियान में करें शामिल: जिला जज ने व्यवहार न्यायालय में कार्य करने रहे अधिवक्ताओं से अपील की है कि अपने पास आने वाले मुवक्किल, वादी, प्रतिवादी को भी हर घर तिरंगा कार्यक्रम में शामिल करने कार्य करें. उन्हें अपने-अपने घरों में झंडा फहराने को कहें. वहीं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार धर्मेंद्र कुमार तिवारी ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा अभियान स्वतंत्रता दिवस समारोह का अहम हिस्सा है. यह पहल पूरे भारत में लोगों को भारत के नागरिकों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करती है. इस अभियान को 22 जुलाई को हमारे प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया गया था. उन्होंने जनता से 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा फहराने का आह्वान किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि आप अपने आस-पड़ोस चौपाल पर भी अपने झंडे को फहराकर एकजुटता का प्रतीक बनें.

कब फहरा सकते हैं तिरंगा?: देशभर में 'हर घर तिरंगा' भियान को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. देश में पहले यह जरूरी था कि अगर तिरंगा खुले में फहराया जाता है, तो उसे सूर्योदय से सूर्यास्त तक फहराये जाने का नियम था. सरकार की ओर से जुलाई 2022 में इसमें संशोधन किया गया और अब लोग दिन-रात अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा सकेंगे.

ये भी पढ़ें-मसौढ़ी में तिरंगा यात्रा, सांसद रामकृपाल के नेतृत्व में उमड़ा जनसैलाब





ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.