ETV Bharat / state

जल्द वर्ल्ड क्लास बनेगा बक्सर रेलवे स्टेशन, हाजीपुर जोन के जीएम बोले- दो महीने के अंदर रोड मैप होगा तैयार - hajipur railway zone gm anil kumar khandwal

Buxar Railway Station: बक्सर पहुंचे हाजीपुर रेलवे जोन के जीएम ने स्टेशन परिसर से लेकर प्लेटफॉर्म और यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बक्सर स्टेशन वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनेगा, जिसको लेकर मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है.

बक्सर पहुंचे हाजीपुर रेलवे जोन के जीएम
बक्सर पहुंचे हाजीपुर रेलवे जोन के जीएम
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 27, 2023, 8:03 PM IST

हाजीपुर रेलवे जोन के जीएम ने बक्सर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

बक्सर: बक्सर रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने के लिए रेलवे के अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है. पिछले 10 दिनों के अंदर दूसरी बार हाजीपुर रेलवे जोन के जीएम अनिल कुमार खंडवाल ने बक्सर पहुंचकर अधिकारियों के साथ स्टेशन परिसर से लेकर प्लेटफॉर्म एवं यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं का निरीक्षण किया.

दो महीने के अंदर मास्टर प्लान तैयार: निरीक्षण के बाद जीएम ने मीडिया को आश्वसत करते हुए कहा कि दो महीने के अंदर बोर्ड के समक्ष इसका मास्टर प्लान तैयार कर बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा. कहा कि बक्सर रेलवे स्टेशन को हाईटेक बनाए जाने को लेकर रूपरेखा तैयार की जा रही है. यहां के प्लेटफॉर्म को पूरी तरह से हाईटेक बनाया जाएगा.

स्टेशन पर रहेगी ऐसी सुविधा: जीएम ने बताया कि अगले 5 सालों में बक्सर रेलवे स्टेशन विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन के रूप में बनकर तैयार हो जाएगा. रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग पूरी तरह से नई बनाई जाएगी. साथ ही साथ रेलवे पटरियों के दोनों किनारों से निकास की व्यवस्था होगी. एक से दूसरे बिल्डिंग में आने जाने के लिए 36 मीटर का एयर कॉनकोर्स का निर्माण किया जाएगा, ताकि भीड़ न लगे.

"बक्सर रेलवे स्टेशन को पूरी तरह हाईटेक बनाया जाएगा. यहां स्टेशन के दोनों तरफ पुराने बिल्डिंग तोड़कर, नई बिल्डिंग बनाई जाएगी. वहीं एक से दूसरे बिल्डिंग में आने जाने के लिए 36 मीटर का एयर कॉनकोर्स का निर्माण किया जाएगा. दो महीने के अंदर मास्टर प्लान तैयार कर बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा."- अनिल कुमार खंडवाल, जीएम, हाजीपुर रेलवे जोन

सालों से स्टेशन का कायाकल्प करने की बात: गौरतलब है कि बक्सर रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने के लिए लंबे समय से रेलवे के द्वारा पहल किया जा रहा है. हैरानी की बात है कि वर्षों बीत जाने के बाद भी अब तक जमीन पर इसका कोई प्रारूप नहीं दिखाई दे रहा है. हालांकि लगातार स्टेशन का निरीक्षण किया जा रहा है, जिससे ये प्रतीत हो रहा है कि जल्द ही इसका कायाकल्प होगा.

पढ़ें: बक्सर को बड़ी सौगात, 18 महीने में बनकर तैयार होंगे रेलवे ओवर ब्रिज और फुट ओवर ब्रिज

हाजीपुर रेलवे जोन के जीएम ने बक्सर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

बक्सर: बक्सर रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने के लिए रेलवे के अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है. पिछले 10 दिनों के अंदर दूसरी बार हाजीपुर रेलवे जोन के जीएम अनिल कुमार खंडवाल ने बक्सर पहुंचकर अधिकारियों के साथ स्टेशन परिसर से लेकर प्लेटफॉर्म एवं यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं का निरीक्षण किया.

दो महीने के अंदर मास्टर प्लान तैयार: निरीक्षण के बाद जीएम ने मीडिया को आश्वसत करते हुए कहा कि दो महीने के अंदर बोर्ड के समक्ष इसका मास्टर प्लान तैयार कर बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा. कहा कि बक्सर रेलवे स्टेशन को हाईटेक बनाए जाने को लेकर रूपरेखा तैयार की जा रही है. यहां के प्लेटफॉर्म को पूरी तरह से हाईटेक बनाया जाएगा.

स्टेशन पर रहेगी ऐसी सुविधा: जीएम ने बताया कि अगले 5 सालों में बक्सर रेलवे स्टेशन विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन के रूप में बनकर तैयार हो जाएगा. रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग पूरी तरह से नई बनाई जाएगी. साथ ही साथ रेलवे पटरियों के दोनों किनारों से निकास की व्यवस्था होगी. एक से दूसरे बिल्डिंग में आने जाने के लिए 36 मीटर का एयर कॉनकोर्स का निर्माण किया जाएगा, ताकि भीड़ न लगे.

"बक्सर रेलवे स्टेशन को पूरी तरह हाईटेक बनाया जाएगा. यहां स्टेशन के दोनों तरफ पुराने बिल्डिंग तोड़कर, नई बिल्डिंग बनाई जाएगी. वहीं एक से दूसरे बिल्डिंग में आने जाने के लिए 36 मीटर का एयर कॉनकोर्स का निर्माण किया जाएगा. दो महीने के अंदर मास्टर प्लान तैयार कर बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा."- अनिल कुमार खंडवाल, जीएम, हाजीपुर रेलवे जोन

सालों से स्टेशन का कायाकल्प करने की बात: गौरतलब है कि बक्सर रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने के लिए लंबे समय से रेलवे के द्वारा पहल किया जा रहा है. हैरानी की बात है कि वर्षों बीत जाने के बाद भी अब तक जमीन पर इसका कोई प्रारूप नहीं दिखाई दे रहा है. हालांकि लगातार स्टेशन का निरीक्षण किया जा रहा है, जिससे ये प्रतीत हो रहा है कि जल्द ही इसका कायाकल्प होगा.

पढ़ें: बक्सर को बड़ी सौगात, 18 महीने में बनकर तैयार होंगे रेलवे ओवर ब्रिज और फुट ओवर ब्रिज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.