बक्सर: केंद्रीय मंत्री और सांसद गिरिराज सिंह अब केंद्रीय नेतृत्व का राग अलापते नजर आ रहे हैं. बक्सर में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत के दौरान जब उनसे आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पूछी गई तो उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व का हवाला देते हुए गोलमोल जवाब दिया. गिरिराज सिंह ने कहा कि एनडीए गठबंधन का भविष्य केंद्र तय करेगा.
दरअसल, पिछले दिनों गिरिराज सिंह सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी करते नजर आए थे. जिसके बाद जेडीयू नेताओं ने बीजेपी से गिरिराज सिंह को कंट्रोल करने को कहा था. बाद में अमित शाह ने घोषणा कर दी कि एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार में चुनाव लड़ेगा, जिसके बाद गिरिराज सिंह की आक्रमक बयानबाजी शांत हुई.
जनता देगी एनडीए को आशीर्वाद
गिरिराज सिंह ने यह भी कहा कि एनडीए मजबूत है. बिहार की जनता एनडीए को आशीर्वाद देगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी फैसला लेने में सक्षम है. चिंता ना करें, जल्द सबकुछ पता चलेगा. केंद्रीय नेतृत्व के निर्णय से ही कार्य किया जाएगा. साथ ही उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत का दावा भी किया.
पटना जलजमाव पर गरजे थे गिरिराज
पिछले दिनों पटना के हालातों को लेकर गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने जलजमाव के लिए नीतीश सरकार को दोषी ठहराया था. उसके बाद वह लगातार नीतीश के विपक्ष में बयान दे रहे थे. जिससे बिहार एनडीए का भविष्य अधर में माना जा रहा था. लेकिन, अमित शाह ने सबकुछ साफ कर दिया.