बक्सर: बिहार के बक्सर में स्कूल के छात्रों के ऊपर लोहे का गेट गिर (Gate fell on students in school in Buxar) गया. इससे आधा दर्जन छात्र घायल हो गए. एक छात्र की हालत गंभीर है. स्कूल के गेट पर छात्र लटक कर झूल रहे थे. तभी लोहे का गेट गिर गया. घायल बच्चों को अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है. यह घटना डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत नावानगर प्रखंड के राजकीय बुनियादी विद्यालय आथर की है.
ये भी पढ़ेंः बक्सर में ट्रेन से कटकर महिला की मौत, उतरने के दौरान हुआ हादसा
आसपास के लोगों ने बच्चों को गेट के नीचे से निकालाः विद्यालय में छात्रों पर लोहे का गेट गिरने से चीख-पुकार मच गई. शोर सुनकर आसपास के लोगों ने दौड़कर लोहे की गेट को उठाकर नीचे दबे सभी छात्रों को बाहर निकाला. इसमें एक छात्र की स्थिति गम्भीर बनी हुई है. उसे बेहतर इलाज के लिए परिजन जिले से बाहर ले गए हैं.
लंच टाइम में हुआ हादसाःघटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शी छात्रों ने बताया कि दोपहर के वक्त लंच के लिए छुट्टी हुई थी. शिक्षक फोन पर बाते कर रहे थे. कुछ छात्र मुख्य गेट के पास खेल रहे थे और कुछ छात्र गेट पर झूल रहे थे. तभी अचानक गेट छात्रों के ऊपर गिर पड़ा. इसके नीचे 8 -10 छात्र दब गए. एक छात्र यश कुमार की हालत गंभीर है. प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उसे लेकर जिले से बाहर गए है.
शिक्षकों पर उठ रहे सवालः इस घटना के बाद विद्यालय के शिक्षकों की कार्यशैली पर लोग सवाल उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि जब स्कूल में सभी शिक्षक मौजूद थे. उसके बाद भी छात्र कैसे गेट पर झूल रहे थे. विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों का ध्यान क्यों नहीं रखा. क्या बच्चों को ऐसा करने से कोई रोकने वाला नहीं था.
अनजान बने शिक्षा विभाग के अधिकारीः इस घटना को लेकर जब जिला शिक्षा पदाधिकारी से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस तरह की कोई भी घटना होने की जानकारी हमें नहीं है. गौरतलब है कि बिहार के बक्सर में सरकारी विद्यालयों का हालात बद से बदतर है. आलम यह है कि स्कूल में पढ़ने आने वाले छात्रों की देखभाल करने वाला कोई नहीं है.