बक्सर: चुनावी माह शुरू हो चुका है. ऐसे में चुनाव आयोग और तमाम राजनीतिक दल हर कोई अपने-अपने स्तर से लोगों को जागरुक करने में लगे हैं. राजनीतिक पार्टियां अपना वोट प्रतिशत बढ़ाने की कवायद में लगे हैं तो वहीं चुनाव आयोग देश का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है. इसी क्रम में चुनाव आयोग की गांधी-कामाख्या एक्सप्रेस सोमवार को बक्सर पहुंची.
जिलाधिकारी ने झंडी दिखाकर किया रवाना
बक्सर रेलवे स्टेशन को बैनर, पोस्टर और गुब्बारे से सुसज्जित किया गया था. आम तौर पर ट्रेन को झंडी रेलवे के अधिकारी ही झंडी दिखाते हैं. लेकिन, इस ट्रेन को जिलाधिकारी ने झंडी दिखाकर रवाना किया.
चुनाव आयोग ने की है अनोखी पहल
आपको बता दें कि गांधीधाम से कामाख्या तक चलने वाली गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव जागरूकता एक्सप्रेस बन कर चल रही है. इसी गाड़ी के स्वागत के लिए जिले के सभी आला अधिकारी गाजे-बाजे के साथ बक्सर रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे. ट्रेन में सफर कर रहे मुसाफिरों को गुलाब का फूल देकर मतदान करने का संदेश दिया गया.