ETV Bharat / state

बक्सर: बुनियादी केंद्र पर खुलेआम हो रही धांधली, एक ही मरीज की 20 बार होती है एंट्री

इस बुनियादी केंद्र पर वर्ष 2018-19 के दौरान कुल आने वाले लोगों की संख्या एक हजार 266 है जबकि  केंद्र पर मौजूद अधिकारियों ने इसका आंकड़ा एक हजार 899 दिखाया है. इन आंकड़ों के बीच 633 लोगों का अंतर है.

बुनियादी केंद्र
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 4:42 PM IST

Updated : Aug 26, 2019, 5:28 PM IST

बक्सर: बिहार के सभी जिलों में राज्य सरकार की तरफ से वृद्ध, दिव्यांग और विधवाओं के लिए बुनियादी केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें मरीज इलाज के लिए आते हैं. लेकिन यहां पर झूठे आंकड़ों का खेल चल रहा है. यहां के अधिकारी कागजों के सहारे सरकार को धोखा दे रहे हैं.

झूठे आंकड़े पेश कर रहे अधिकारी
इस केंद्र पर वर्ष 2018-19 के दौरान कुल आने वाले लोगों की संख्या एक हजार 266 है. जबकि केंद्र पर मौजूद अधिकारियों ने इसका आंकड़ा एक हजार 899 दिखाया है. इन आंकड़ों के बीच 633 लोगों का अंतर है.

बुनियादी केंद्र पर चल रहा है आंकड़ों का गड़बड़झाला

अधिकारी ने मानी गलती
इस बारे में जब केंद्र पर मौजूद प्रभारी जिला प्रबंधक चंद्र प्रकाश से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि गलती से ऐसे आंकड़े दर्ज हो गए हैं. अगर एक ही मरीज केंद्र पर 20 बार आता है, तो उसकी एंट्री 20 बार दर्ज की जाती है. उन्होंने अपनी गलती मानते हुए कहा कि ये आंकड़े गलती से दर्ज हुए हैं, जिसे ठीक कर लिया गया है.

buxar
चंद्र प्रकाश, प्रभारी जिला प्रबंधक

क्या है बुनियादी केंद्र
गौरतलब है कि राज्य सरकार के निर्देश पर सभी जिले में समाज कल्याण विभाग के तरफ से संचालित बुनियादी केंद्रों की स्थापना की गई थी. इसके माध्यम से वृद्ध, विधवा और दिव्यांग को तत्काल मदद पहुंचाई जाती है, लेकिन अब यह बुनियादी केंद्र लोगों की मदद के बजाए सरकार के आंख में धूल झोंकने का काम कर रहा है.

buxar
वृद्ध, विधवा और दिव्यांग की मदद के लिए चलाया जाता है बुनियादी केंद्र

बक्सर: बिहार के सभी जिलों में राज्य सरकार की तरफ से वृद्ध, दिव्यांग और विधवाओं के लिए बुनियादी केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें मरीज इलाज के लिए आते हैं. लेकिन यहां पर झूठे आंकड़ों का खेल चल रहा है. यहां के अधिकारी कागजों के सहारे सरकार को धोखा दे रहे हैं.

झूठे आंकड़े पेश कर रहे अधिकारी
इस केंद्र पर वर्ष 2018-19 के दौरान कुल आने वाले लोगों की संख्या एक हजार 266 है. जबकि केंद्र पर मौजूद अधिकारियों ने इसका आंकड़ा एक हजार 899 दिखाया है. इन आंकड़ों के बीच 633 लोगों का अंतर है.

बुनियादी केंद्र पर चल रहा है आंकड़ों का गड़बड़झाला

अधिकारी ने मानी गलती
इस बारे में जब केंद्र पर मौजूद प्रभारी जिला प्रबंधक चंद्र प्रकाश से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि गलती से ऐसे आंकड़े दर्ज हो गए हैं. अगर एक ही मरीज केंद्र पर 20 बार आता है, तो उसकी एंट्री 20 बार दर्ज की जाती है. उन्होंने अपनी गलती मानते हुए कहा कि ये आंकड़े गलती से दर्ज हुए हैं, जिसे ठीक कर लिया गया है.

buxar
चंद्र प्रकाश, प्रभारी जिला प्रबंधक

क्या है बुनियादी केंद्र
गौरतलब है कि राज्य सरकार के निर्देश पर सभी जिले में समाज कल्याण विभाग के तरफ से संचालित बुनियादी केंद्रों की स्थापना की गई थी. इसके माध्यम से वृद्ध, विधवा और दिव्यांग को तत्काल मदद पहुंचाई जाती है, लेकिन अब यह बुनियादी केंद्र लोगों की मदद के बजाए सरकार के आंख में धूल झोंकने का काम कर रहा है.

buxar
वृद्ध, विधवा और दिव्यांग की मदद के लिए चलाया जाता है बुनियादी केंद्र
Intro:बिधवा ,दिव्यंग,एवं वृद्ध के लिए बना बुनियादी केंद्र पर चल रहा है आंकड़ो का फर्जी खेल ,बुनियादी केंद्र पर 2018-19 में आने वाले मरीजो की कुल संख्या 1266,बुनियादी केंद्र पर मौजूद आंकड़ो में दिखाया गया 1899 का किया गया फॉलोअप,झूठ पकड़ाने पर मानी अपनी गलती।


Body:बिहार के 38 जिलां में राज्य सरकार द्वारा वृद्ध ,दिव्यंग,एवं विधवा के लिए बना बुनियादी केंद्र,झूठ के आकड़ो के सहारे चलाये जा रहे है,बक्सर बुनियादी केंद्र पर वर्ष 2018-19 के दौरान कुल आने वाले लोगो की संख्या का जब आंकड़ा मांगा गया तो पता चला कि इस बुनियादी केंद्र पर आने वाले कुल लोगो की संख्या 1266 है,जबकि बुनियादी केंद्र पर मौजूद अधिकारियों ने आंकड़ा में यह दिखाया है,की बुनियादी केंद्र के द्वारा 1899 लोगो का फॉलोअप किया है, दोनों आंकड़ो की अंतर को लेकर जब बुनियादी केंद्र पर मौजूद प्रभारी जिलां प्रबन्धक चन्द्र प्रकाश से पूछा गया कि, जब कुल आने वाले कि संख्या 1266 ही है,तो फिर आपने 1899 लोगो का फॉलोअप कैसे कर दिया। इस सवाल के बाद बुनियादी केंद्र पर मौजूद अधिकारी चन्द्र प्रकाश ने बताया कि हम लोगो से गलती हुई है,एक ही व्यक्ति को हम लोग 20 बार बुलाये है,तो उसकी संख्या 20 लिख दिए है,जो गलत है,वितीय बर्ष 2019-20 में इस आंकड़े को हम लोग ठीक कर रहे है। जरा आप भी सुनिए जनाब की गलती नामा

byte चन्द्र प्रकाश-प्रभारी जिलां प्रबन्धक बुनियादी केंद्र


Conclusion:गौरतलब है,की राज्य सरकार के निर्देश पर सभी जिलां मे समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित बुनियादी केंद्रों की स्थापना किया गया,ताकि वृद्ध,विधवा,और दिव्यंग को तत्काल मदद पहुचाई जा सके ,लेकिन इस बुनियादी केंद्र की मदद से अब तक कितने लोगों को लाभ पहुचा इसका कोई आंकड़ा इनके पास नही है।जिस पर गम्भीरता से सोचने की जरूरत है।
Last Updated : Aug 26, 2019, 5:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.