ETV Bharat / state

Buxar News: नशे की हालत में लड़की के साथ कार सवार 4 युवक गिरफ्तार, सभी UP के रहने वाले - बक्सर न्यूज

यूपी से शराब पीकर शराबबंदी वाले बिहार में घुसना 4 युवाओं को महंगा पड़ गया है. बक्सर में पुलिस ने नशे की हालत में कार सवार चार युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके साथ एक लड़की भी थी. हालांकि उसने शराब नहीं पी थी. वहीं कोर्ट में जुर्माना की राशि जमा करने के बाद सभी को छोड़ दिया गया.

नशे की हालत में कार सवार चार युवक गिरफ्तार
नशे की हालत में कार सवार चार युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 12:56 PM IST

नशे की हालत में कार सवार चार युवक गिरफ्तार

बक्सर: बिहार के बक्सर में नशे की हालत में युवती के साथ चार युवक गिरफ्तार (Four Youths Arrested With Girl in Buxar) हुए हैं. जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसा यादव मोड़ के पास बिहार-यूपी बॉर्डर से उत्पाद विभाग की टीम ने नशे की हालत में एक कार में सवार इन 4 छात्रों और एक छात्रा को हिरासत में लिया है. सभी से पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि चारों छात्र और छात्रा यूपी के गाजीपुर के रहने वाले हैं. जिनको बक्सर के सीमा में प्रवेश करने के दौरान उत्पाद विभाग के चेकपोस्ट से हिरासत में लिया गया है. ये लोग बनारस में रहकर पढ़ाई करते हैं. हालांकि बक्सर की सीमा में किस मकसद से प्रवेश कर रहे थे, इस बात की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.

ये भी पढ़ें: Gang Rape In Buxar: नाबालिग से गैंगरेप, गणतंत्र दिवस पर स्कूल जा रही छात्रा को उठाया


पुलिस को गुमराह करने के लिए बना रहे थे नए-नए बहाने: उत्पाद विभाग के चेकपोस्ट प्रभारी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि बक्सर यूपी के बॉर्डर पर नियमित रूप से यूपी से आने वाले लोगों की जांच की जाती है. इसी दौरान एक कार में सवार 4 छात्र और एक छात्रा बक्सर के सीमा में प्रवेश कर रहे थे. जब कार को रोककर जांच की गई तो चारों छात्र शराब के नशे में चूर थे. जिनको हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो चारों छात्रों ने बताया कि यूपी के गहमर में उन लोगों ने शराब पी है. बक्सर में एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए जा रहे थे. हालांकि 3 घंटे की कड़ी पूछताछ के बाद पता चला कि पुलिस को गुमराह करने के लिए उनकी ओर से लगातार नए-नए बहाने बनाए जा रहे हैं.

कोर्ट में जुर्माना जमाकर छूटे सभी शराबी: कार सवार चारों युवक और युवती के परिजनों से जब उत्पाद विभाग की टीम ने सम्पर्क साधा तो परिजन भी हैरान हो गए. परिजनों ने बताया कि हमारे बच्चे बनारस में रहकर तैयारी करते हैं. बक्सर में किसी रिश्तेदार के घर शादी नहीं है और ना ही हमलोगों को इस बात की जानकारी है कि हमारे बच्चे बनारस से बाहर जा रहे हैं. वहीं युवती की पिता को भी इस बात की कोई जानकारी नही थी कि उनकी बेटी को नशेड़ी छात्र कहां लेकर जा रहे थे. हालांकि कोर्ट में जुर्माना जमाकर सभी छात्रों के परिजन उनको अपने साथ लेकर अपने गांव चले गए, जबकि लड़की को शराब नहीं पीने के कारण वहीं से परिजनों के हवाले कर दिया गया.

क्या कहते हैं अधिकारी?: वहीं, मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद चेकपोस्ट प्रभारी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि छात्रों के द्वारा पहले गुमराह करने की कोशिश की गई लेकिन जब कड़ाई के साथ तीन-चार घंटे तक पूछताछ की गई तो उन लोगों ने अपने परिजनों का नंबर दिया. जिन से संपर्क साधा गया तो पता चला कि सभी बनारस में रहकर तैयारी करते हैं. बक्सर की सीमा में किस मकसद से प्रवेश कर रहे थे, इस बात की जानकारी नहीं हो पाई है. सभी छात्र कोर्ट में जुर्माना की राशि जमा कर वापस चले गए हैं. कार पर परिवहन विभाग के द्वारा 24000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

नशे की हालत में कार सवार चार युवक गिरफ्तार

बक्सर: बिहार के बक्सर में नशे की हालत में युवती के साथ चार युवक गिरफ्तार (Four Youths Arrested With Girl in Buxar) हुए हैं. जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसा यादव मोड़ के पास बिहार-यूपी बॉर्डर से उत्पाद विभाग की टीम ने नशे की हालत में एक कार में सवार इन 4 छात्रों और एक छात्रा को हिरासत में लिया है. सभी से पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि चारों छात्र और छात्रा यूपी के गाजीपुर के रहने वाले हैं. जिनको बक्सर के सीमा में प्रवेश करने के दौरान उत्पाद विभाग के चेकपोस्ट से हिरासत में लिया गया है. ये लोग बनारस में रहकर पढ़ाई करते हैं. हालांकि बक्सर की सीमा में किस मकसद से प्रवेश कर रहे थे, इस बात की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.

ये भी पढ़ें: Gang Rape In Buxar: नाबालिग से गैंगरेप, गणतंत्र दिवस पर स्कूल जा रही छात्रा को उठाया


पुलिस को गुमराह करने के लिए बना रहे थे नए-नए बहाने: उत्पाद विभाग के चेकपोस्ट प्रभारी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि बक्सर यूपी के बॉर्डर पर नियमित रूप से यूपी से आने वाले लोगों की जांच की जाती है. इसी दौरान एक कार में सवार 4 छात्र और एक छात्रा बक्सर के सीमा में प्रवेश कर रहे थे. जब कार को रोककर जांच की गई तो चारों छात्र शराब के नशे में चूर थे. जिनको हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो चारों छात्रों ने बताया कि यूपी के गहमर में उन लोगों ने शराब पी है. बक्सर में एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए जा रहे थे. हालांकि 3 घंटे की कड़ी पूछताछ के बाद पता चला कि पुलिस को गुमराह करने के लिए उनकी ओर से लगातार नए-नए बहाने बनाए जा रहे हैं.

कोर्ट में जुर्माना जमाकर छूटे सभी शराबी: कार सवार चारों युवक और युवती के परिजनों से जब उत्पाद विभाग की टीम ने सम्पर्क साधा तो परिजन भी हैरान हो गए. परिजनों ने बताया कि हमारे बच्चे बनारस में रहकर तैयारी करते हैं. बक्सर में किसी रिश्तेदार के घर शादी नहीं है और ना ही हमलोगों को इस बात की जानकारी है कि हमारे बच्चे बनारस से बाहर जा रहे हैं. वहीं युवती की पिता को भी इस बात की कोई जानकारी नही थी कि उनकी बेटी को नशेड़ी छात्र कहां लेकर जा रहे थे. हालांकि कोर्ट में जुर्माना जमाकर सभी छात्रों के परिजन उनको अपने साथ लेकर अपने गांव चले गए, जबकि लड़की को शराब नहीं पीने के कारण वहीं से परिजनों के हवाले कर दिया गया.

क्या कहते हैं अधिकारी?: वहीं, मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद चेकपोस्ट प्रभारी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि छात्रों के द्वारा पहले गुमराह करने की कोशिश की गई लेकिन जब कड़ाई के साथ तीन-चार घंटे तक पूछताछ की गई तो उन लोगों ने अपने परिजनों का नंबर दिया. जिन से संपर्क साधा गया तो पता चला कि सभी बनारस में रहकर तैयारी करते हैं. बक्सर की सीमा में किस मकसद से प्रवेश कर रहे थे, इस बात की जानकारी नहीं हो पाई है. सभी छात्र कोर्ट में जुर्माना की राशि जमा कर वापस चले गए हैं. कार पर परिवहन विभाग के द्वारा 24000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.