बक्सर: गणतंत्र दिवस के मौके पर शहर के ऐतिहासिक किला मैदान में, झंडोतोलन किया गया. इस दौरान किला मैदान में दर्जनों पौधे लगाये गये. और सरकार की सभी योजनाओं को जमीन पर उतारकर जिले को विकास की ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया गया.
किला मैदान में झंडोतोलन
72 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर जिलाधिकारी ने झंडातोलन किया. इस मौके पर पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह, राजपुर कांग्रेस विधायक विश्वनाथ राम, एसडीएम केके उपाध्याय भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- स्वतंत्रता सेनानी का परिवार रिक्शा चलाकर कर रहा परिवार का गुजारा
किया गया वृक्षारोपण
पर्यावरण के संतुलन को बनाये रखने के लिए इस दौरान वृक्षारोपण किया गया. गणतंत्र दिवस समारोह के समापन के बाद, जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने के लिए संकल्प लिया गया. इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी जिले वासियों से अपने अपने घरों में एक वृक्ष लगाने की अपील करते हुए कहा कि , मानव मूल्यों को बचाने के लिए वृक्ष लगाना जरूरी है.