बक्सर: बिहार के बक्सर में मारपीट के एक मामले में पांच अभियुक्तों को कोर्ट ने सात साल की (Five Accused to Seven Years Imprisonment) सजा दी है. मंगलवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश 11 (Additional District and Sessions Judge) जज विवेक राय (Judge Vivek Rai) ने पांच को दोषी पाते हुए सजा सुनाई. पांचों अभियुक्तों को कोर्ट ने विभिन्न धाराओं में दोषी करार देते हुए सात वर्ष कारावास की सजा सुनाई है.
ये भी पढ़ें- नालंदा-शेखपुरा बॉर्डर पर बड़ा हादसा: रॉन्ग साइड में घुसे हाईवा ने ऑटो में मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत
बता दें कि दो अप्रैल 2014 को नावानगर थाना क्षेत्र में गिरिधर बरांव में नारायण यादव के खेत में नाली का पानी गिराने को लेकर विवाद हुआ था. इसमें सभी दोषी करार दिये गये लोग लाठी-डंडे और फरसे से नारायण यादव और उनको बचाने आए उनके भाई साधू चरण यादव को मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया था.
मामले में रामायण यादव ने नावानगर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा ओपी में थाना कांड संख्या 76 /14 दर्ज कराया. शिकायतकर्ता के अधिवक्ता अशोक कुमार सिंह ने बताया कि इसी थाना कांड संख्या में आज कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया. फैसले में गोरा यादव, जगनारायण यादव, छोटक यादव, मुकेश यादव और बबूल यादव को दोषी पाते हुए सात सात साल की कारावास की सजा सुनाई. सजा के साथ दो-दो हजार का जुर्माना भी लगाया.
ये भी पढ़ें- 'जो पंडित मांस-मदिरा का सेवन कर पूजा कराने जाते हैं, उसको एक नहीं हजार बार @$#&#.. कहेंगे'
ये भी पढ़ें- मांझी का बयान समाज को तोड़ने वाला, सार्वजनिक रूप से मांगें माफी- मदन मोहन झा
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP