बक्सरः नगर थाना क्षेत्र का खलासी मुहल्ला गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा है. यहां जमीनी विवाद में घण्टों गोलियां चलीं, जिसमें तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद किए गए.
जमीन के छोटे से टुकड़े का है विवाद
जमीन के एक छोटे से टुकड़े के लिए नगर थाना क्षेत्र के खलासी मुहल्ला के दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इसके बाद यहां घंटों गोलीबारी हुई. जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.
दो परिवारों का है झगड़ा
बताया जाता है कि खलासी मोहल्ला निवासी तारा सिंह और सारंधर राय के परिवार के बीच पूर्व से ही आधा कट्ठा जमीन का विवाद चला आ रहा है. आज भी उसी जमीन को लेकर दोनों पक्ष के लोग आमने सामने आ गए. दोनों तरफ से गोलीबारी होने लगी.
8 लोग पुलिस की गिरफ्त में
गोलीबारी की इस घटना को लेकर बक्सर पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि जमीनी विवाद में दोनों तरफ से गोली चली है. 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है. बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद हुए हैं.