बक्सरः बिहार के बक्सर में डुमरांव थाना क्षेत्र का मुंगासी गांव सुबह-सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा. दरअसल रास्ते को लेकर यहां दो भाइयों के बीच हुए विवाद में दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी (firing in dispute between two brother in buxar) हुई, जिसमें एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया. परिजनों ने आनन-फानन में उसे डुमराव अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल में रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ेंः बक्सर: दो गुटों के बीच फायरिंग के दौरान रास्ते से गुजर रहे छात्र को लगी गोली
आपसी विवाद में चली है गोलीः जानकारी के अनुसार डुमरांव थाना क्षेत्र के मुंगासी गांव में अचानक दो पक्षों के बीच गोली चलने लगी, जिसके बाद ग्रामीण घर का दरवाजा बंद कर घर में कैद हो गए और अफरा-तफरी मच गई. इस गोलीबारी में एक व्यक्ति नन्द कुमार सिंह उर्फ लव सिंह पिता ललन सिंह बुरी तरह जख्मी हो गए. फिलहाल उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
क्या कहते हैं अधिकारीः घटना की पुष्टि करते हुए डुमराव अनुमंडल के एएसपी श्रीराज ने फोन पर बताया कि दो भाइयों के बीच गोली चलने की बात सामने आई है. जिसमे एक व्यक्ति को गोली लगी है. विवाद किस बात को लेकर हुआ है. उसकी जांच की जा रही है. कुछ देर बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. वहीं घायल के परिजन ने बताया कि रास्ते को लेकर अक्सर दोनों भाई में विवाद होता है. पहले भी हमला किया गया था, पुलिस में रिपोर्ट लिखवाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई थी.
"रास्ते को लेकर विवाद है. एक भाई हमारे अपना रास्ता रोक लिए हैं. उसी रास्ते पर आज मेरा दूसरा भाई चला गया तो वो लोग हथियार लेकर आ गए और गोली मार दी, अस्पताल में भर्ती कराया गया इलाज चल रहा है. पहले भी इसी बात को लेकर मारा था. पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो कोई कार्रवाई नहीं हुई. सरकार से गुहार है कि हमें न्याय दिलवाया जाए"-घायल का भाई