बक्सर: धनसोइ थाना क्षेत्र के समहुता गांव में किसान नन्दजी राय और रामजी राय के गेंहू की फसल में आग लग गई. जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक 15 बीघा में लगे गेंहू की फसल जलकर राख हो चुकी थी. जिसके बाद पीड़ित किसानों ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत की है. घटना की जानकारी देते हुए धनसोइ थाना प्रभारी रौशन कुमार ने बताया कि किसान नन्दजी राय एवं रामजी राय ने सनहा दर्ज कराया है. मामले की जांच कर आगे की करवाई की जाएगी.
थाना प्रभारी का अटपटा बयान
स्थानीय लोगों ने कहा कि सूचना देने के बाद भी दमकल कर्मी समय से नहीं पहुंचते हैं. जिसके जवाब में थाना प्रभारी ने कहा कि सरकार हेलीकॉप्टर नहीं देती है. यह सवाल मंत्री, विधायक और जनप्रतिनिधियों से पूछना चाहिए.
बक्सर अनुमंडल पदाधिकारी केके उपाध्याय ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी सरकारी स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. साथ ही थानों में फायर ब्रिगेड की गाडियों को अलर्ट मोड में रखा गया है. ताकि सूचना मिलने पर क्विक एक्शन लिया जा सके. दमकल की गाड़ी मौके पर समय से पहुंचे इसकी जवाबदेही थाना प्रभारी की होती है. अगर किसी किसान को लगता है कि समय से दमकल की गाड़ी नहीं पहुंची है तो शिकायत कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार : आग लगने की घटना में झुलसकर 9 बच्चों की मौत
धनसोइ थाना प्रभारी के हेलीकॉप्टर वाले बयान को लेकर अब कई तरह सवाल उठ रहे हैं. दरअसल यह वही थाना प्रभारी हैं. जिनसे कोरोना काल में एक शख्स ने पूछ दिया था कि आपने हेलमेट क्यों नहीं पहना है तो उन्होंने युवक की पिटाई कर दी थी.