बक्सर: बीजेपी जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर समेत 100 लोगों पर अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने एफआईआर दर्ज कराया है. नगर परिषद क्षेत्र में जिला प्रशासन के आदेश पर क्वारंटाइन सेंटर बनाए जाने के खिलाफ समर्थकों के साथ विरोध करने पर मामला दर्ज किया गया है.
बता दें कि जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने नगर परिषद क्षेत्र में क्वारंटाइन सेंटर चिन्हित किया था. जिसको लेकर बीजेपी जिला अध्यक्ष माधुरी कुंवर, बीजेपी नेता हिमांशु चतुर्वेदी समेत सैकड़ों लोगों ने सड़क पर उतरकर क्वारंटाइन सेंटर बनाए जाने का विरोध किया था. इसको लेकर वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर, अंचला अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने जिला अध्यक्ष समेत 100 लोगों पर नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराया है.
क्या कहते है अंचलाधिकारी
मामले की जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन करने के लिए शहर के अंदर क्वारंटाइन सेंटर चिन्हित किया गया था. इसके खिलाफ बीजेपी जिला अध्यक्ष माधुरी कुंवर, बीजेपी नेता हिमांशु चतुर्वेदी समेत सैकड़ों लोग इकट्ठा होकर विरोध करते हुए जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इसी को लेकर लॉकडाउन का उलंघन और सड़क पर भीड़ लगाने के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.