बक्सर: बिहार के नीतीश और उत्तर-प्रदेश के योगी मॉडल को लेकर बीजेपी और जदयू नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गयी है. बीजेपी के नेताओं ने बिहार में योगी मॉडल लागू करने की बात कही थी. जिसको लेकर पलटवार करते हुए जदयू नेता और नीतीश सरकार में पूर्व मंत्री रहे संतोष निराला ने कहा कि छोट भैया नेता कुछ भी बयान देते रहते हैं.
ये भी पढ़ें- पटना: JDU में बैठकों का दौर जारी, RCP सिंह की बैठक में शामिल हुए पार्टी के व्यवसायिक और शिक्षा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता
'योगी से बेस्ट है बिहार मॉडल'
जदयू नेता और नीतीश सरकार में मंत्री रहे संतोष निराला ने कहा कि अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए सरकार काम कर रही है. नीतीश मॉडल सबसे बेस्ट है. बिहार में किसी दूसरे के मॉडल की जरूरत नहीं है बिहार खुद अपने आप में एक मॉडल है. बीजेपी के छोट भैया नेता कुछ भी बोलते रहते हैं उससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
ये भी पढ़ें- 'बिहार में अपराध' के सवाल पर भड़के DGP, कहा- मेरे कार्यकाल में नहीं, 2019 में हुए ज्यादा अपराध
पूर्व और वर्तमान डीजीपी आमने-सामनेहाल ही में बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे प्रदेश में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए यह कहा था कि अपराध के मामले में बिहार 23वें स्थान पर है. बिहार में अब 15 साल पहले जैसा हालात नहीं है. जब एक साल में फिरौती के लिए 500 से अधिक लोगों का अपहरण होता था. गुप्तेश्वर पांडे के इस बयान के बाद वर्तमान डीजीपी एस के सिंघल ने मीडिया को संबोधित करते हुए स्पष्ट कर दिया कि गुप्तेश्वर पांडे के कार्यकाल 2019 में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई थी.