ETV Bharat / state

बक्सरः चुनाव की तैयारी में जुटे जिला निर्वाचन विभाग के अधिकारी, इस बार खास तरीके से होगा चुनाव

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारी में जिला निर्वाचन विभाग के अधिकारी जुटे हैं. इसके लिए युद्ध स्तर पर बूथों का सत्यापन कराया जा रहा है. इस बार चुनाव में नुक्कड़ नाटक या सामूहिक जनसभा की जगह सोशल मीडिया एवं बैनर पोस्टर के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा.

author img

By

Published : Jul 3, 2020, 10:07 PM IST

buxar
buxar

बक्सरः इस साल अक्टूबर-नवंबर माह में होने वाला आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में हलचल तेज हो गई है. जिला निर्वाचन विभाग के अधिकारी लगातार बूथों का सत्यापन करने के साथ ही साथ मतदाता जोड़ो अभियान भी चला रहे हैं. फिलहाल जिला के 4 विधानसभा क्षेत्र में 1265 मतदान केंद्र हैं. हालांकि, कोरोना संक्रमण के कारण इस बार सहायक बूथ भी बनाए जाएंगे.

कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 हजार से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्रों पर सहायक मतदान केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है. जिससे जिला में कुल मतदान केंद्रों की संख्या लगभग 1 हजार 900 हो जाएगी. जिला निर्वाचन कार्यालय से मिले आंकड़ो के मुताबिक जिला के 4 विधानसभा क्षेत्र में कुल 12 लाख 43 हजार 767 मतदाता हैं. जिसमें महिलाओं की संख्या 5 लाख 82 हजार 340 जबकि पुरुष मतदाताओं की कुल संख्या 6 लाख 61 हजार 414 है. चारों विधानसभा क्षेत्र में इस प्रकार मतदाताओं की संख्या है.

पेश है रिपोर्ट
199-ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र- 3 लाख 31 हजार 661 मतदाता200-बक्सर विधानसभा क्षेत्र- 2 लाख 80 हजार 950 मतदाता201-डुमरांव विधानसभा क्षेत्र- 3 लाख 12 हजार 66 मतदाता202-राजपुर विधानसभा क्षेत्र-3 लाख 19 हजार 90 मतदाता
buxar
निर्वाचन विभाग का आंकड़ा

बुजुर्ग मतदाताओं की तैयार की जा रही सूची
जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी अशुतोष कुमार राय ने बताया कि सभी बूथों का सत्यापन कराया जा रहा है. जिस मतदान केंद्र पर 1 हजार से अधिक मतदाता होंगे, वहां सहायक मतदान केंद्रों का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा जिला में 100 वर्ष या उससे ऊपर के मतदाता की भी सूची तैयार की जा रही है.

buxar
पैट जागरुकता केंद्र

चुनाव को लेकर चल रही तैयारियां
इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए नुक्कड़ नाटक या जनसभा के माध्यम से मतदाताओं को जागरुक नहीं किया जाएगा. इसके लिए अलग से मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मतदाताओं को जागरूक किया जा सके. बता दें कि जिला के नगर भवन में ईवीएम एवं वीवीपैट का जांच करवाने के साथ भयमुक्त वतावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए अधिकारियों ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया है.

बक्सरः इस साल अक्टूबर-नवंबर माह में होने वाला आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में हलचल तेज हो गई है. जिला निर्वाचन विभाग के अधिकारी लगातार बूथों का सत्यापन करने के साथ ही साथ मतदाता जोड़ो अभियान भी चला रहे हैं. फिलहाल जिला के 4 विधानसभा क्षेत्र में 1265 मतदान केंद्र हैं. हालांकि, कोरोना संक्रमण के कारण इस बार सहायक बूथ भी बनाए जाएंगे.

कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 हजार से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्रों पर सहायक मतदान केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है. जिससे जिला में कुल मतदान केंद्रों की संख्या लगभग 1 हजार 900 हो जाएगी. जिला निर्वाचन कार्यालय से मिले आंकड़ो के मुताबिक जिला के 4 विधानसभा क्षेत्र में कुल 12 लाख 43 हजार 767 मतदाता हैं. जिसमें महिलाओं की संख्या 5 लाख 82 हजार 340 जबकि पुरुष मतदाताओं की कुल संख्या 6 लाख 61 हजार 414 है. चारों विधानसभा क्षेत्र में इस प्रकार मतदाताओं की संख्या है.

पेश है रिपोर्ट
199-ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र- 3 लाख 31 हजार 661 मतदाता200-बक्सर विधानसभा क्षेत्र- 2 लाख 80 हजार 950 मतदाता201-डुमरांव विधानसभा क्षेत्र- 3 लाख 12 हजार 66 मतदाता202-राजपुर विधानसभा क्षेत्र-3 लाख 19 हजार 90 मतदाता
buxar
निर्वाचन विभाग का आंकड़ा

बुजुर्ग मतदाताओं की तैयार की जा रही सूची
जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी अशुतोष कुमार राय ने बताया कि सभी बूथों का सत्यापन कराया जा रहा है. जिस मतदान केंद्र पर 1 हजार से अधिक मतदाता होंगे, वहां सहायक मतदान केंद्रों का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा जिला में 100 वर्ष या उससे ऊपर के मतदाता की भी सूची तैयार की जा रही है.

buxar
पैट जागरुकता केंद्र

चुनाव को लेकर चल रही तैयारियां
इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए नुक्कड़ नाटक या जनसभा के माध्यम से मतदाताओं को जागरुक नहीं किया जाएगा. इसके लिए अलग से मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मतदाताओं को जागरूक किया जा सके. बता दें कि जिला के नगर भवन में ईवीएम एवं वीवीपैट का जांच करवाने के साथ भयमुक्त वतावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए अधिकारियों ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.