बक्सर: बिहार के विभिन्न जिलों से हर्ष फायरिंग के वायरल वीडियो सामने आते रहते हैं, जिसपर पुलिस कार्रवाई भी करती है. इसके बावजूद इस तरह के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. बक्सर के डुमरांव अनुमंडल से एक हफ्ते में हर्ष फायरिंग का दूसरा मामला सामने आया है. सिमरी थाना क्षेत्र के छोटकी लहना गांव में अलक नाथ सिंह के यहां आरा से तिलक आया हुआ था. इसी तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग की गई थी.
पढ़ें- Firing In Bhojpur: हर्ष फायरिंग में भोजपुरी गायक जख्मी, चचेरे मामा ने चलाई थी गोली
हर्ष फायरिंग के दौरान बुजुर्ग घायल: घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार सिमरी थाना क्षेत्र के छोटकी लहना गांव में अलक नाथ सिंह के यहां आरा से तिलक आया हुआ था. आंगन में तिलक चढ़ाने के दौरान हो रही हर्ष फायरिंग में आरा के ही रहने वाले 75 वर्षीय रामरूप सिंह के पैर में सीधे गोली जा लगी. बुजुर्ग जमीन पर गिरकर तड़पने लगे. आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें विश्वामित्र हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं चिकित्सक ने बताया कि फिलहाल मरीज खतरे से बाहर है.
"वृद्ध के पैर में गोली लगी है. उसके पैर की हड्डी टूटकर चूर हो गयी है. ऑपरेशन कर पैर से गोली निकाल दी गयी है. फिलहाल वह खतरे से बाहर है."- राजीव कुमार झा, चिकित्सक
एक हफ्ते में हर्ष फायरिंग की दूसरी घटना: वही इस घटना की पुष्टि करते हुए, सिमरी के नए थाना प्रभारी स्मृति कुमारी ने बताया कि, फर्द बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह के अंदर हर्ष फायरिंग में गोली लगने का यह दूसरा मामला है. बक्सर पुलिस कप्तान ने जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का सख्त निर्देश दिया है.
तिलक समारोह में जो वीडियो ग्राफी हुई है, उसका फुटेज चेक किया जा रहा है. कितने लोग हर्ष फायरिंग कर रहे थे और कौन कौन हथियार का इस्तेमाल किया गया है, सबकुछ पुलिस देख रही है. जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.-स्मृति कुमारी,थाना प्रभारी