बक्सरः बिहार के बक्सर जिले के डुमरांव अनुमंडल के निमेज के रहने वाले 50 वर्षीय जितेंद्र नट की पुलिस कस्टडी में मौत (death in buxar police custody) हो गई. बताया जा रहा है कि महादलित परिवार से आने वाले बूढ़ा नट उर्फ जितेंद्र नट अपने पत्नी के साथ भदवर गांव में 'मध चुलाई' (शहद) करने के लिए गया था. बुधवार की रात में पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर मारपीट शुरू हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को पास के ही सीएचसी में भर्ती कराया. जांच के बाद पति को गिरफ्तार कर पुलिस थाने लेकर चली आई.
इसे भी पढ़ेंः Buxar Crime News: बक्सर में एक लाख 50 हजार की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार
"मृतक की पत्नी के द्वारा मारपीट करने की सूचना पुलिस को दी गई थी. पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए नजदीकी सीएचसी में भर्ती कराया गया था. जहां से पति को गिरफ्तार कर थाने लेते गयी. आज जब कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था तो उसकी मौत हो गई"- आफाक अख्तर अंसारी, एसडीपीओ, डुमरांव
सन्देह के घेरे में पुलिसः बगेन थाने की पुलिस जिस बूढ़ा नट को पत्नी की शिकायत पर गिरफ्तार करने की बात कह रही है, उसकी पत्नी ने थाने में कोई लिखित शिकायत तक नहीं की है. वही जब अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से यह सवाल पूछा गया कि,क्या मृतक की पत्नी ने पुलिस में शिकायत की थी, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कोई शिकायत दर्ज नहीं की थी. जब उनसे, सवाल पूछा गया कि फिर किस आधार पर मृतक को गिरफ्तार किया गया था.
पुलिस ने दर्ज किया था मामलाः इसका जवाब देते हुए एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस ने शराब पीने का मामला खुद से दर्ज किया था. उसी मामले में आज न्यायालय में पेशी करना था. इसी दौरान अचानक वह गिर पड़ा. अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया.