बक्सर: जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग के दौरान शराब के नशे में गाड़ी चलाते मुखिया पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने कहा नए एमभीआई एक्ट के तहत वाहन चेकिंग सख्ती के साथ किया जा रहा है. जिसके कारण शहर में हो रहे अपराध में भी गिरावट आयेगी.
नशे में धुत होकर चला रहे थे गाड़ी
जिले के दलसागर पंचायत के मुखिया रानी देवी के पति रवि भूषण पासवान उर्फ बदल पासवान को नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहे थे. इसके बाद शहर के औद्योगिक थाना के थाना प्रभारी ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इस मामले को लेकर बक्सर पुलिस एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान मुखिया पति को जब रोका गया तो पुलिस के साथ उलझ गए और रौब दिखाने लगे. इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर उनका मेडिकल कराकर जेल भेज दिया.
सघन वाहन चेकिंग जारी
दरअसल नई एमभीआई एक्ट लागू होने के साथ ही जिला की सड़कों पर पुलिस की सरगर्मी दिखने लगी है. शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस टीम चेकिंग प्वाइंट बनाकर लगातार चालान काट रहे हैं. शहर में सख्त वाहन चेकिंग के कारण सड़कों पर भी 10 प्रतिशत ही बाइक दिख रही है. इस एक्ट में जुर्माना की राशि अधिक होने के कारण सख्ती के साथ नबालिकों और गैरकानूनी तरीके से वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है.