ETV Bharat / state

DM ने की ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना की शुरुआत, ग्रामीण इलाकों में घर-घर होगा कचरे का उठाव - उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार

बक्सर में गंगा कार्य योजना के अंतर्गत ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना की शुरुआत की गई. चौसा प्रखंड के चौसा पंचायत से डीएम और उप विकास आयुक्त ने कार्यक्रम की शुरुआत की. 

Start plan
योजना की शुरुआत
author img

By

Published : Aug 16, 2020, 3:14 PM IST

बक्सर: जिले के चौसा प्रखंड अंतर्गत चौसा पंचायत से गंगा कार्य योजना के अंतर्गत ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना की शुरुआत की गई. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डीएम अमन समीर और उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार ने इसकी शुरुआत की. पंचायत के 15 वार्ड में अब सफाई कर्मी हर घर जाकर कूड़ा का उठाव करेंगे.

350 योजनाओं का उद्घाटन
गरीब कल्याण योजनाओं के अंतर्गत लगभग 350 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया. इसके उद्घाटन से अब प्रवासी श्रमिको को यही रोजगार दिया जाएगा. गरीब कल्याण योजना के अन्तर्ग जिलां के 11 प्रखंड के 142 पंचायत में 300 से अधिक योजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास किया गया. जिसे लेकर ग्रामीणों में खुशी देखी गई. इस कार्यक्रम में शामिल जिला परिषद की सदस्य बसंती देवी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घरों में शौचालय बनवाना बहुत जरुरी है. इसलिए शौक छोड़कर शौचालय बनवाएं.

buxar
नई योजनाओं का उद्घाटन

क्या कहते हैं जिलाधिकारी
वहीं, जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना की शुरुआत चौसा पंचायत से की गई है. इस पंचायत के सभी वार्डो से घर घर जाकर सफाई कर्मी कूड़ा उठाएंगे. साथ ही प्रवासी श्रमिकों को देखते हुए गरीब कल्याण योजना अंतर्गत 300 से अधिक योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया गया है. जिला प्रशासन का यह उद्देश्य है कि बाहर से आने वाले प्रवासी श्रमिकों को यहीं पर रोजगार मुहैया कराया जा सके. बता दें कि कोरोना काल में शिथिल पड़े योजनाओं को रफ्तार देने में जुटे जिला प्रशासन के अधिकारी कार्यों में तेजी लाने के साथ ही साथ प्रवासी श्रमिकों को यही पर रोजगार मुहैया कराने के लिए प्रयासरत हैं.

बक्सर: जिले के चौसा प्रखंड अंतर्गत चौसा पंचायत से गंगा कार्य योजना के अंतर्गत ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना की शुरुआत की गई. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डीएम अमन समीर और उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार ने इसकी शुरुआत की. पंचायत के 15 वार्ड में अब सफाई कर्मी हर घर जाकर कूड़ा का उठाव करेंगे.

350 योजनाओं का उद्घाटन
गरीब कल्याण योजनाओं के अंतर्गत लगभग 350 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया. इसके उद्घाटन से अब प्रवासी श्रमिको को यही रोजगार दिया जाएगा. गरीब कल्याण योजना के अन्तर्ग जिलां के 11 प्रखंड के 142 पंचायत में 300 से अधिक योजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास किया गया. जिसे लेकर ग्रामीणों में खुशी देखी गई. इस कार्यक्रम में शामिल जिला परिषद की सदस्य बसंती देवी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घरों में शौचालय बनवाना बहुत जरुरी है. इसलिए शौक छोड़कर शौचालय बनवाएं.

buxar
नई योजनाओं का उद्घाटन

क्या कहते हैं जिलाधिकारी
वहीं, जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना की शुरुआत चौसा पंचायत से की गई है. इस पंचायत के सभी वार्डो से घर घर जाकर सफाई कर्मी कूड़ा उठाएंगे. साथ ही प्रवासी श्रमिकों को देखते हुए गरीब कल्याण योजना अंतर्गत 300 से अधिक योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया गया है. जिला प्रशासन का यह उद्देश्य है कि बाहर से आने वाले प्रवासी श्रमिकों को यहीं पर रोजगार मुहैया कराया जा सके. बता दें कि कोरोना काल में शिथिल पड़े योजनाओं को रफ्तार देने में जुटे जिला प्रशासन के अधिकारी कार्यों में तेजी लाने के साथ ही साथ प्रवासी श्रमिकों को यही पर रोजगार मुहैया कराने के लिए प्रयासरत हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.