बक्सर: संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में दूसरा स्थान लाने वाली गरिमा लोहिया को बधाई देने वालों का तांता लगा है. सीएम नीतीश कुमार ने भी बक्सर की बेटी गरिमा को बधाई दी. बक्सर की ही दीक्षा को भी उनकी कामयाबी पर लोग बधाई दे रहे हैं. इन दोनों बेटियों को आज बक्सर जिला प्रशासन की तरफ से डीएम अंशुल अग्रवाल ने सम्मानित किया. इस दौरान उप विकास आयुक्त सहित जिले के कई अधिकारी और गरिमा तथा दीक्षा के परिजन मौजूद थे.
पढ़ें- UPSC Results 2022: गरिमा लोहिया को CM नीतीश ने दी बधाई, कहा- 'आधी आबादी को प्रेरणा देगी ये सफलता'
गरिमा लोहिया को डीएम ने किया सम्मानित: बता दें कि गरिमा ने प्रारंभिक शिक्षा बक्सर से ,इंटरमीडिएट वाराणसी से और दिल्ली से ग्रेजुएशन किया है. 2015 में पिता का निधन हो गया था. सोशल मीडिया से मोटिवेशन मिलने के बाद इन्होंने सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी शुरू की. जब तक गरिमा पढ़ाई करतीं थीं, मां जगी रहती थीं. गरिमा को भरोसा था कि यूपीएससी क्रेक कर लेंगी. लेकिन वो AIR-2nd टॉपर होंगी इसका अंदाजा उन्हें नहीं था. वहीं दीक्षा राय की शिक्षा दीक्षा पश्चिम बंगाल से हुई है और अभी रोहतास जिले के दावथ अंचल में राजस्व पदाधिकारी के रूप में कार्यरत हैं. सम्मानित करने के बाद डीएम ने कहा कि बक्सर की ये दोनों बेटियां लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गई हैं.
"संसाधन का अभाव आपको प्रभावित नहीं कर सकता. यदि आप दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ अपने गोल को पाने के लिए लग जाए तो सफलता जरूर मिलेगी."- गरिमा लोहिया, सेकेंड टॉपर, यूपीएससी
"बहुत अच्छा लग रहा है. मेरे पिता रेलवे में नौकरी करते हैं. आज बक्सर की दो बेटियां एक साथ यूपीएससी क्वालीफाई की हैं."- दीक्षा राय, 374वां रैंक, यूपीएससी
"बक्सर के लिए ये खुशी का बात है. इतनी कठिन परीक्षा में बिहार की बेटियों ने बाजी मारी है. एक को दूसरा और एक को 374वां रैंक मिला है. पूरे जिले के लिए गर्व की बात है. मैं उम्मीद करता हूं कि दोनों बेटियों ने जिस तरह से सफलता पाई है बाकि बच्चे भी इसका अनुकरण करें."- अंशुल अग्रवाल, डीएम, बक्सर
UPSC में महिलाओं का दबदबा: इस कामयाबी के बाद गरिमा लोहिया और उनके परिवार को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. पिपरपाती रोड बंगला घाट पर लोग बधाई देने के लिए पहुंच रहे हैं. बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के सिविल सर्विसेज परीक्षा के फाइनल रिजल्ट में इस साल भी महिलाओं ने अपना दबदबा कायम रखा. टॉप 4 में महिलाए ही हैं. जिसमें इशिता किशोर ने AIR 1 पर शामिल हैं. उसके बाद बिहार गरिमा लोहिया, उमा हरथी एन और स्मृति मिश्रा भी टॉपरों की लिस्ट में शुमार हैं.