बक्सर : होली, शब ए बारात एवं कोविड 19 को लेकर डीएम, एसपी ने संयुक्त रूप से एक आदेश जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि सभी सरकारी कर्मियों की छुट्टी अगले आदेश तक रद्द की जाती है. साथ ही सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों को अलर्ट रहने को कहा गया है. जिलाधिकारी अमन समीर ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. जिसमें दिशा निर्देश दिया गया.
![जिलाधिकारी ने की बैठक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04:28:00:1616842680_bh-bux-03-adesh-10060_26032021165722_2603f_1616758042_943.jpg)
जिलाधिकारी ने बताया कि इस त्योहार के अवसर पर शांति समिति की बैठक करना आवश्यक है. सभी थानाध्यक्ष, पुलिस निरीक्षक, अंचलाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अनुमण्डल स्तर पर शांति समिति की बैठक कर सदभावना बनाये रखने के लिए पूर्ण कोशिश करेंगे.
डीएम के आदेश की बड़ी बातें
- जिला अस्पताल से लेकर स्वास्थ्य केंद्रों में दवा से लेकर डॉक्टरों तक की व्यवस्था होगी.
- जिला नियंत्रण कक्ष, समाहरणालय बक्सर, मॉडल थाना बक्सर/डुमराँव थाना में एक-एक फायर बिग्रेड वाहन उपलब्ध
- 28.03.2021 से 31.03.2021 तक विद्युत आपूर्ति निरंतर बनी रहेगी. नीचे लटके हुए तारों की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाए.
- कोषागार कार्यालय के उपरी तल पर संचालित आपदा शाखा का नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा. जिसका दूरभाष संख्या 06183-223333 है.
- प्रतिनियुक्त किये गये दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की यह व्यक्तिगत जिम्मेवारी होगी कि वे अपने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाए रखें.
- सभी पदाधिकारियों की सभी प्रकार की छुट्टी होली त्योहार को लेकर स्थगित कर दी गई है.
- संवेदनशील स्थानों पर थानाध्यक्ष, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी भ्रमण कर अपने-अपने स्तर पर विशेष निगरानी रखेंगे.
- अनुमण्डल पदाधिकारी/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सोशल मीडिया पर साईबर सेनानी व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से लगातार नजर बनाये रखेंगे.
- होली पर्व के अवसर पर अन्य राज्यों से अपने-अपने घरों को आने वाले लोगों को कोविड जांच कराना आवश्यक होगा.
- बाहर से आने वाले लोग अगर कोविड जांच नहीं कराते हैं तो उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.
- विधि-व्यवस्था के मामले में कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें -होलिका दहन को लेकर DM ने जारी किया गाइडलाइन, दिए कई आवश्यक निर्देश
होली पर्व 2021 एवं शब-ए-बारात 2021 के अवसर पर उक्त तिथि को अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर 9473191241, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी- 9431800090, अनुमण्डल पदाधिकारी डुमराँव- 9473191242, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी डुमराँव-9431800091 अपने-अपने अनुमण्डल के विधि-व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे.