बक्सर: जिले में किसानों के परिभ्रमण कार्यक्रम के तहत कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण को तीन दिवसीय परिभ्रमण पर जिलाध्यक्ष अमन समीर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह कार्यक्रम 1 फरवरी से लेकर तीन फरवरी तक चलेगा. कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण में जिले के विभिन्न प्रखंडों से कुल 52 कृषको के दल शामिल हुए.
नई तकनीक की जानकारी प्राप्त करेंगे किसान
कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण को को केंद्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान (सीमैप) लखनऊ रवाना किया गया. इस परिभ्रमण का मुख्य उद्देश्य जिले में औषधीय एवं सुगंधित पौधों के खेती को बढ़ावा देना है. कार्यक्रम के तहत कृषको के दल संस्थान में जाकर वैज्ञानिक तरीके से औषधीय और सुगंधित पौधों की खेती की जानकारी प्राप्त करेंगे. साथ ही मूल्य संवर्धन के लिए किसान नई तकनीक की जानकारी प्राप्त करेंगे.
![buxar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-buz-02-kisan-10030_01022021161042_0102f_1612176042_281.jpg)
ये भी पढ़ेः यह बजट नहीं, सरकारी प्रतिष्ठानों और संपत्तियों को बेचने की सेल: तेजस्वी यादव
आय में वृद्धि कर पाएंगे किसान
किसानों के परिभ्रमण कार्यक्रम के तहत प्राप्त जानकारी से कृषको के फसल उत्पादन को बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा. इससे किसान अधिक उत्पादन प्राप्त कर अपनी आय में वृद्धि कर पाएंगे. इस अवसर पर आत्मा पदाधिकारी और सभी कर्मी उपस्थित रहे.