बक्सर: अयोध्या में राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को देखते हुए जिले में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. डीएम ने सभी स्कूल, कॉलेजों को बंद रखने का निर्देश दिया है. डीएम और एसपी ने अधिकारियों के साथ आपातकालीन बैठक की. साथ ही सभी को ड्यूटी पर मुस्तैद रहने का सख्त निर्देश दिया.
हाई अलर्ट घोषित
राम जन्मभूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को देखते हुए जिले में विधि व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. जिले में किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए डीएम राघवेंद्र कुमार सिंह ने सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का निर्देश दिया है.
पुलिसकर्मियों को मुस्तैद रहने का आदेश
डीएम राघवेंद्र कुमार सिंह और एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने सभी प्रशासनिक विभाग के पदाधिकारियों के साथ आपातकालीन बैठक की और उन्हें ड्यूटी पर मुस्तैद रहने का निर्देश दिया. इस दौरान डीएम ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.
मॉनिटरिंग कर रहे हैं साइबर सेनानी
वहीं, इस मामले पर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि पूरे जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं, जितने भी धार्मिक और सार्वजनिक स्थल है. वहां बड़े पैमाने पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. साथ ही सोशल मीडिया के सभी साइट को लगतार साइबर सेनानी ग्रुप मॉनिटरिंग कर रहे हैं.