बक्सर: होली में अपराधियों ने पुलिस-प्रशासन को चुनौती देते हुए कोरानसराय-बगेन मुख्य मार्ग पर दिव्यांग बिजली मिस्त्री की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में 1 आरोपी को गिरफ्तार भी किया है.
बताया जा रहा है कि मृत बिजली मिस्त्री पैरों से विकलांग था. रविवार देर शाम बाजार से घर लौटने के दौरान अपराधियों ने बिजली मिस्त्री की हत्या कर दी. उसके बाद साक्ष्य को छिपाने के लिए शव को कुएं में फेंक दिया.
ये भी पढ़ें: पूरे देश में छाया होली का खुमार: तस्वीरों में देखें
जानकारी के अनुसार मुरार थाना क्षेत्र के वैसेगांव गांव का रहने वाला रवि कुमार सिंह (35 वर्ष) कुछ साल पहले एक निजी कम्पनी में कार्यरत था. वहां काम करने के दौरान ही बिजली झटके से वह दोनों पैरों से दिव्यांग हो गया था.
खरीदारी कर लौट रहा था घर
रविवार की शाम को वह होली की खरीदारी कर अपने व्हीलचेयर से घर लौट रहा था. इसी बीच मौका देखकर मसर्हिया, वैसेगांव के बीच स्थित बगीचा के समीप अपराधियों ने दिव्यांग बिजली मिस्त्री की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.