बक्सर: जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन की पहल पर जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से रेलवे स्टेशन परिसर में स्थाई कोविड-19 जांच केंद्र का शुभारंभ किया गया. जिलाधिकारी अमन समीर और सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कोविड सेंटर का उद्घाटन किया.
जांच केंद्र का उद्घाटन
इस उद्घाटन सामारोह में जिलाधिकारी ने बताया कि संक्रमण से बचाव को लेकर प्रारंभ किए गए जांच केंद्र में कोई भी जांच करा सकता है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब तक बेहद जरूरी न हो, तब तक घर से बाहर न निकले. यदि कोई सफर कर भी रहा है तो उसे कोविड-19 के सभी स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल का पालन करना बेहद जरूरी है. यह केंद्र इस लिए स्थापित किया गया है कि यदि कोई अन्य राज्यों से बक्सर में आ रहा हैं तो वह स्टेशन पर अपना कोरोना जांच करा सकता हैं.
बस स्टैंड पर जांच की व्यवस्था
सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र नाथ ने बताया कि रेलवे और बस यात्रियों के लिए स्टेशन के साथ-साथ नई बस स्टैंड पर भी कोरोना जांच की व्यवस्था की गई है. यहां कोई भी व्यक्ति स्वैच्छिक रूप से जाकर जांच करवा सकता है. वहीं सफर के दौरान यात्रियों को कोरोना संक्रमण के प्रसार को कम करने के लिए सभी नियमों का सख्ती से पालन करना होगा. इसके साथ ही मास्क के साथ शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए अन्य यात्रियों को भी प्रेरित करना होगा.
- सैनिटाइजर न हो तो समय-समय पर हथेली से कलाई तक साबून से 20 सेकेंड तक धोएं.
- हाथों को आंख, नाक, कान और मुंह में न डालें. इसके साथ ही लोगों से हाथ नहीं मिलाएं और नाखून न बढ़ाएं.
- भीड़ वाली जगह पर जाने से बचें, जाना हो तो कपड़े का मास्क पहनकर जाएं.
- पब्लिक प्लेस की चीजों जैसे कुर्सी, सीढ़ी की रेलिंग, दरवाजे का हैंडल को न छुएं.
- मोबाइल और टीवी के रिमोट को भी हमेशा साफ रखें. इसके साथ ही नोट को गिनने में थूक का प्रयोग न करें.