बक्सर: अपने एक दिवसीय दौरे पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा बक्सर पहुंची. जहां उन्होंने देश में बढ़ती दुष्कर्म की घटनाओं पर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि आरोपियों को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए. सजा मिलेगी तभी भयमुक्त समाज का निर्माण हो सकेगा.
'लापरवाही बरतने का लगाया आरोप'
बता दें कि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अपने एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंची थी. जहां उनसे मिलने के लिए सिमरी प्रखंड के गंगौली गांव निवासी नाबालिक दुष्कर्म पीड़िता पहुंची. पीड़िता ने पुलिस पर कार्रवाई में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. वहीं, पीड़िता की बात सुनकर दिलमणि मिश्रा ने महिला थाना के थाना प्रभारी को फोन लगाकर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
'भयमुक्त समाज के लिए आरोपियों को मिले सजा'
दिलमणि मिश्रा ने देश में लगातार बढ़ रहे दुष्कर्म की घटनाओं पर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश के उन्नाव की घटना हो या बिहार के मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर की घटना जबतक आरोपियों को सख्त सजा नहीं मिलेगी. तब तक भयमुक्त समाज का निर्माण नहीं सकेगा. इस दौरान उन्होंने यूपी के उन्नाव की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि पीड़ित लड़की की शिकायत के बाद भी प्रशासन ने सख्त कदम नहीं उठाया. वहीं, दिलमणि मिश्रा ने पहले भी दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर कहा था कि आरोपियों को गोली मार देनी चाहिए.