ETV Bharat / state

बक्सर में पानी भरे गड्ढे में मिला युवक का शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

बक्सर में एक युवक का शव बरामद (Youth Dead Body Found In Buxar) किया गया है. शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज थे. उसके परिजनों का आरोप है कि हत्या कर शव को पानी भरे गड्ढे में फेंका गया है.

बक्सर में युवक का शव मिला
बक्सर में युवक का शव मिला
author img

By

Published : Dec 5, 2022, 9:35 PM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर (Buxar Crime News) में एक युवक का शव पानी भरे गड्ढे से बरामद किया गया. शव को स्थानीय ग्रामिणों ने देखा और घटना की सूचना पुलिस (Dead Body Found In Buxar) को दी. ये मामला औधोगिक थाना क्षेत्र के बिठलपुरवा गांव का है. शव मिलने की सूचना आसपास के इलाकों में आग की तरह फैल गयी. ऐसे में घटनास्थल पर सैकड़ों की भीड़ जुट गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: वैशाली में 11 दिन से लापता युवक का शव मिला, आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल

परिजनों को हत्या की आशंका: मृतक की पहचान बिठलपुरवा गांव निवासी स्वर्गीय रामबहादुर सिंह का पुत्र गुड्डू यादव के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गयी है. इसके बाद साक्ष्य मिटाने के लिए शव को पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया गया. मृतक के जेब से उसका मोबाइल बरामद हुआ. उसी मोबाइल से उसकी पहचान हो पायी.

यह भी पढ़ें: सड़क हादसे में सोनपुर के 2 सगे भाईयों की मौत, शव को सड़क पर रखकर परिजनों का हंगामा

मृतक पर हत्या का एक आरोप: घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी नमो नारायण राय ने बताया कि मृतक आपराधिक प्रवृति का था. पहले से उस पर हत्या का एफआईआर राजपुर थाना में दर्ज है. प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि युवक की मौत कैसे हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बीते रविवार देर रात उस इलाके में एक संदिग्ध ऑटो को देखा गया था. उसी ऑटो से शव को लाकर फेके जाने की बात कही जा रही है.

बक्सर: बिहार के बक्सर (Buxar Crime News) में एक युवक का शव पानी भरे गड्ढे से बरामद किया गया. शव को स्थानीय ग्रामिणों ने देखा और घटना की सूचना पुलिस (Dead Body Found In Buxar) को दी. ये मामला औधोगिक थाना क्षेत्र के बिठलपुरवा गांव का है. शव मिलने की सूचना आसपास के इलाकों में आग की तरह फैल गयी. ऐसे में घटनास्थल पर सैकड़ों की भीड़ जुट गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: वैशाली में 11 दिन से लापता युवक का शव मिला, आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल

परिजनों को हत्या की आशंका: मृतक की पहचान बिठलपुरवा गांव निवासी स्वर्गीय रामबहादुर सिंह का पुत्र गुड्डू यादव के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गयी है. इसके बाद साक्ष्य मिटाने के लिए शव को पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया गया. मृतक के जेब से उसका मोबाइल बरामद हुआ. उसी मोबाइल से उसकी पहचान हो पायी.

यह भी पढ़ें: सड़क हादसे में सोनपुर के 2 सगे भाईयों की मौत, शव को सड़क पर रखकर परिजनों का हंगामा

मृतक पर हत्या का एक आरोप: घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी नमो नारायण राय ने बताया कि मृतक आपराधिक प्रवृति का था. पहले से उस पर हत्या का एफआईआर राजपुर थाना में दर्ज है. प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि युवक की मौत कैसे हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बीते रविवार देर रात उस इलाके में एक संदिग्ध ऑटो को देखा गया था. उसी ऑटो से शव को लाकर फेके जाने की बात कही जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.