बक्सर: बिहार के बक्सर के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के कृतसगर गांव के पास कच्चे तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट (Tanker Overturned In Buxar) गया. टैंकर के चालक और खलासी वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने टैंकर को पलटा हुआ देखा. जिसमें कच्चा तेल बाहर निकल रहा था. घटना की जानकारी इलाके में आग की तरह फैल गयी. जिसके बाद तेल लूटने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. इधर, कुछ देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी.
यह भी पढ़ें: VIDEO : तेल से भरा टैंकर पलटा तो लोटा, बाल्टी लेकर लूटने पहुंच गए लोग
पुलिस ने भीड़ को खदेड़कर भगाया: मौके पर पहुंची पुलिस ने टैंकर से निकल रहे तेल को लूट रहे लोगों को खदेड़कर वहां से भगाया. वाहन के नम्बर के आधार पर मालिक का पता लगाया जा रहा है. इस बीच सैकड़ों लीटर कच्चा तेल जमीन पर बह चुका है. घटना के प्रत्यक्षदर्शी शंकर राम ने बताया, ''टैंकर बक्सर से पटना की तरफ जा रहा था. अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गया. जिसके बाद चालक और खलासी वाहन से निकलकर बक्सर पटना फोरलेन पर सवारी गाड़ी पकड़कर भाग गए.''
यह भी पढ़ेंः बीच रास्ते पर पलटा देसी शराब से भरा वाहन, लोगों में शराब लूटने की मची होड़
सूरत से बिहार आ रहा था टैंकर: कृष्णाब्रह्म थाना प्रभारी ने बताया कि जांच में पता चला है कि टैंकर सूरत से बिहार के लिए आया था. टैंकर में कच्चा तेल भरा हुआ था. जिसे अररिया में डिलीवर किया जाना था. लेकिन बक्सर में टैंकर हादसे का शिकार हो गया. टैंकर कैसे पलटी, इसकी जांच की जा रही है. टैंकर के चालक और खलासी की तलाश की जा रही है. हादसे में टैंकर से कई लीटर कच्चा तेल बहकर बर्बाद हो गया है. स्थानीय लोग ने तेल लूटने की कोशिश की थी लेकिन पुलिस ने उन्हें भगा दिया.