ETV Bharat / state

Crime in Buxar: अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत नाजुक - स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली

बक्सर में बेखौफ अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. हालांकि अभी घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

etv
गोली लगने से स्वर्ण व्यवसायी घायल
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 7:42 AM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर जिले में इन दिनों अपराधियों (Crime In Buxar) के हौसले बुलंद हैं. अपराधी किसी भी घटना को अंजाम देने में पीछे नहीं हट रहे हैं. आए दिन गोलीबारी, हत्या और छिनतई जैसी घटनाएं सामने आती रहती हैं. वहीं एक बार फिर अपराधियों ने अपने बुलंद हौसले से पुलिस को खुली चुनौती दी है. अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी पर ताबड़तोड़ गोलियां (Criminals Shot Businessman) चलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना व्यवसायी की पहचान बुधनपुरवा निवासी ओम प्रकाश वर्मा (32 वर्षीय) के रूप में की गयी है.

इसे भी पढ़ें: मनमोहन यादव हत्याकांड: कुख्यात संदीप यादव समेत 8 को आजीवन कारावास की सजा, 20-20 हजार का जुर्माना

सिमरी थाना क्षेत्र के बड़का सिंहनपुरा के मूल निवासी और वर्तमान में नगर के बुधनपुरवा में रहने वाले राधाकृष्ण वर्मा के पुत्र ओम प्रकाश वर्मा की उत्तर प्रदेश के नरही थाना क्षेत्र के लक्ष्मण डेरा में भी आभूषण की दुकान है. ओमप्रकाश यूपी वाले दुकान को बंद कर नगर थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित यूनाइटेड बैंक के सामने सुनार टोली में अपनी दूसरी स्वर्ण आभूषण दुकान पर गए. फिर वहां से वह अपने घर लौट ही रहे थे. इसी बीच सिंडिकेट के पास नहर वाले रास्ते से जैसे ही आगे बढ़े बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने ओम प्रकाश पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.

गोली लगने से स्वर्ण व्यवसायी घायल.

ये भी पढ़ें: झारखंड में 9 स्कॉर्पियो चोरी का बिहार कनेक्शन.. नंबर प्लेट बदलकर होती थी शराब की तस्करी

फायरिंग की इस घटना में ओम प्रकाश को तीन गोलियां लगी. दो गोली पेट और एक पैर में लगी है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल के परिजनों को सूचना दी. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने घायल ओम प्रकाश को सदर अस्पताल लेकर गए. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया.

चूंकि ओम प्रकाश का कारोबार बिहार और उत्तर प्रदेश दोनों जगहों पर है. ऐसे में पुलिस तफ्तीश के बाद ही साफ हो पाएगा कि मामला रंगदारी का है या फिर छिनतई का है. वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ गोरख राम सदर अस्पताल पहुंचे. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बक्सर: बिहार के बक्सर जिले में इन दिनों अपराधियों (Crime In Buxar) के हौसले बुलंद हैं. अपराधी किसी भी घटना को अंजाम देने में पीछे नहीं हट रहे हैं. आए दिन गोलीबारी, हत्या और छिनतई जैसी घटनाएं सामने आती रहती हैं. वहीं एक बार फिर अपराधियों ने अपने बुलंद हौसले से पुलिस को खुली चुनौती दी है. अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी पर ताबड़तोड़ गोलियां (Criminals Shot Businessman) चलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना व्यवसायी की पहचान बुधनपुरवा निवासी ओम प्रकाश वर्मा (32 वर्षीय) के रूप में की गयी है.

इसे भी पढ़ें: मनमोहन यादव हत्याकांड: कुख्यात संदीप यादव समेत 8 को आजीवन कारावास की सजा, 20-20 हजार का जुर्माना

सिमरी थाना क्षेत्र के बड़का सिंहनपुरा के मूल निवासी और वर्तमान में नगर के बुधनपुरवा में रहने वाले राधाकृष्ण वर्मा के पुत्र ओम प्रकाश वर्मा की उत्तर प्रदेश के नरही थाना क्षेत्र के लक्ष्मण डेरा में भी आभूषण की दुकान है. ओमप्रकाश यूपी वाले दुकान को बंद कर नगर थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित यूनाइटेड बैंक के सामने सुनार टोली में अपनी दूसरी स्वर्ण आभूषण दुकान पर गए. फिर वहां से वह अपने घर लौट ही रहे थे. इसी बीच सिंडिकेट के पास नहर वाले रास्ते से जैसे ही आगे बढ़े बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने ओम प्रकाश पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.

गोली लगने से स्वर्ण व्यवसायी घायल.

ये भी पढ़ें: झारखंड में 9 स्कॉर्पियो चोरी का बिहार कनेक्शन.. नंबर प्लेट बदलकर होती थी शराब की तस्करी

फायरिंग की इस घटना में ओम प्रकाश को तीन गोलियां लगी. दो गोली पेट और एक पैर में लगी है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल के परिजनों को सूचना दी. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने घायल ओम प्रकाश को सदर अस्पताल लेकर गए. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया.

चूंकि ओम प्रकाश का कारोबार बिहार और उत्तर प्रदेश दोनों जगहों पर है. ऐसे में पुलिस तफ्तीश के बाद ही साफ हो पाएगा कि मामला रंगदारी का है या फिर छिनतई का है. वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ गोरख राम सदर अस्पताल पहुंचे. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.