बक्सरः बिहार के बक्सर में अपराधियों ने प्रोपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या (Murder In Buxar) कर दी. घटना डुमरांव थाना क्षेत्र के कुल्हवा गांव की बताई जा रही है. मृतक की पहचान कुल्हवा गांव निवासी अभय सिंह उर्फ राहुल सिंह (45) के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि प्रोपर्टी डीलर किसी काम से घर से निकला था, इसी दौरान रास्ते में टेढ़की पुल के समीप अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. दाहिने सीने में गोली लगने से राहुल सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
यह भी पढ़ेंः भागलपुर में नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या, ससुरालवालों पर लगा आरोप
कट्टा और मृतक की बाइक बरामदः बक्सर में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक कट्टा और मृतक की बाइक को पुलिस ने किया बरामद किया है. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मच गया है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है.
हथियारबंद अपराधियों ने दिया अंजामः मिली जानकारी के अनुसार डुमरांव थाना क्षेत्र के टेढ़की पुल के समीप कोरानसराय नहर मार्ग पर हथियारबंद अपराधियों ने कुल्हवा गांव निवासी प्रोपर्टी डीलर राहुल सिंह की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद अपराधियो ने हत्या में इस्तेमाल किये गए हथियार और जिंदा कारतूस को शव के पास ही फेंककर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है.
'' मृतक प्रोपर्टी डीलर का काम करता था. हत्या की वजह क्या रही है इसकी जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. घटनास्थल से मृतक की बाइक के अलावे हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. '' -नीरज कुमार सिंह, एसपी, बक्सर