बक्सरः जिले में अपराधियों के हौसले सातवें आसमान पर है. होली की खुमारी अपराधियों के सिर चढ़कर बोल रही है. अपराधियों ने तमाम प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए पिछले 24 घंटे के अंदर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन लोगों को गोली मार दी है. जबकि पुराने विवाद में दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या की गई है.
इसे भी पढ़ेंः पटना: एनएच 30 पर हुआ बड़ा हादसा, गुस्साए लोगों ने ट्रक में लगा दी आग
गोलीबारी से इलाके में दहशत
ताजा मामला सिकरौल थाना क्षेत्र के डफाडीह गांव का है, जहां बेलगाम अपराधियों ने एक युवक के जांघ में गोली मार दी. इस घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गया. गोली लगने के बाद छटपटा रहे युवक को परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ेंः मधुबनी: आपसी रंजिश को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 की हुई मौत
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, सिकरौल थाना क्षेत्र के डफाडीह गांव निवासी रमेश पांडेय और राधेश्याम राय के बीच आपसी विवाद को लेकर दोनों तरफ से गोलीबारी हो गयी. इसी दौरान वहां से गुजर रहे छोटू शर्मा नाम के युवक के पैर में गोली लग गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल दोनों पक्षों के लोग फरार चल रहे हैं. इस घटना की जानकारी देते हुए सिकरौल थानाध्यक्ष आलोक रंजन ने बताया कि आपसी विवाद में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं उस रास्ते से गुजर रहे युवक के पैर में गोली लगी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.