ETV Bharat / state

बक्सर में डकैती की योजना बना रहे अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, हथियार भी बरामद - बक्सर में डकैती की योजना

बक्सर में डकैती की योजना बना रहे आधा दर्जन अपराधियों को हथियार के साथ बक्सर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से पूर्व में चोरी के कुछ सामान भी बरामद हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

अपराधी गिरफ्तार
अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 5, 2022, 7:28 AM IST

Updated : Sep 5, 2022, 11:23 AM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर (crime in buxar) में डकैती की योजना बना रहे आधा दर्जन अपराधियों को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. (criminals arrested by Buxar police with weapons) है. लंबे समय से इस गैंग में शामिल अपराधियों को पुलिस की तलाश थी. पुलिस के मुताबिक सभी लोग फिल्मी अंदाज में महंगे बाइक पर सवार होकर डकैती करने की तैयारी में थे लेकीन पुलिस ने ऐन मौके पर पहुंचकर उनके मनसूबों पर पानी फेर दिया. पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि उनका गैंग ब्रह्मपुर, कृष्णाब्रह्म और डुमरांव थाने में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था. इनके पास से पूर्व में चोरी के कुछ सामान भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने इनसे पूछताछ कर इस गैंग में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई है.

ये भी पढ़ेंः बिहटा में दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने आठ लाख लूटे

बक्सर जिले में चोरी की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. पुलिस एक मामले की गुत्थी अभी सुलझा भी नही पाती है कि अपराधी दूसरी घटना को अंजाम दे देते है. इन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस की कई टीम बनाई गई है। जिसका परिणाम भी दिखने लगा है। जिले के कृष्णब्रह्म थाना की पुलिस टीम ने डकैती की योजना को नाकाम करते हुए आधा दर्जन अपराधकर्मियों को पिस्तौल व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इनकी गिरफ्तारी कृष्णब्रह्म थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-84 पर धराहरा पुलिया के पास से हुई है.

फिल्मी स्टाइल में डकैती करने की थी तैयारी: शातिर अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में पूरी तैयारी के साथ योजना बनाई थी. जिस को अंजाम देने के लिए महंगी बाइक, लाल मिर्ची पाउडर, ग्लब्स तथा क्रेप बैंडेज जैसे सामान की व्यवस्था पहले से कर रखे थे, पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ की गई तो यह पता चला कि उनका गैंग ब्रह्मपुर, कृष्णाब्रह्म, और डुमरांव थाने में सक्रियता से आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. इनके पास से पूर्व में चोरी का कुछ सामान भी बरामद हुआ है. पुलिस ने अपराधियों से पूछताछ कर इस गैंग में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस रणनीति बना रही है.

चोरी करते-करते अब डकैती की बनाई थी योजना : अपराधियों का यह गैंग चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के साथ-साथ अब डकैती की योजना बना रहा था. जिसके लिए उन्होंने लाल मिर्च पाउडर को हथियार के तौर पर इस्तेमाल करने की योजना बनाई थी, इसके अतिरिक्त पंच चलाने के लिए हाथों में क्रेप बैंडेज बांधने तथा घटनास्थल पर अंगुलियों के निशान ना छूटे इसके लिए हाथों में ग्लव्स लगाकर कार्य करने की योजना थी.

धूम स्टाइल में चोरी करने की थी योजना : गिरफ्तार किए गए अपराधियों को लेकर एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि इनके पास से पिस्टल और कारतूस के अतिरिक्त यामाहा कंपनी के R-15 तथा R1 05 मोटरसाइकिल तथा डकैती की योजना को कारित करने के लिए दो चाकू, एक पंच(लोहे का बना फाइटर) चार सर्जिकल ब्लेड, दो पैकेट ग्लव्स तथा लाल मिर्ची पाउडर और क्रैंप बैंडेज भी बरामद किया गया है. इतना ही नहीं इनके पास से पूर्व की घटना में चुराए गए चांदी की एक चेन और एक अंगूठी भी बरामद हुई है.

"इनके पास से पिस्टल और कारतूस के अतिरिक्त यामाहा कंपनी के R-15 तथा R1 05 मोटरसाइकिल तथा डकैती की योजना को कारित करने के लिए दो चाकू, एक पंच(लोहे का बना फाइटर) चार सर्जिकल ब्लेड, दो पैकेट ग्लव्स तथा लाल मिर्ची पाउडर और क्रैंप बैंडेज भी बरामद किया गया है. इतना ही नहीं इनके पास से पूर्व की घटना में चुराए गए चांदी की एक चेन और एक अंगूठी भी बरामद हुई है."- नीरज कुमार सिंह, एसपी

ये भी पढ़ेंः Patna Crime News: पावर ग्रिड में 30 लाख की डकैती, पूरी वारदात CCTV में कैद

बक्सर: बिहार के बक्सर (crime in buxar) में डकैती की योजना बना रहे आधा दर्जन अपराधियों को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. (criminals arrested by Buxar police with weapons) है. लंबे समय से इस गैंग में शामिल अपराधियों को पुलिस की तलाश थी. पुलिस के मुताबिक सभी लोग फिल्मी अंदाज में महंगे बाइक पर सवार होकर डकैती करने की तैयारी में थे लेकीन पुलिस ने ऐन मौके पर पहुंचकर उनके मनसूबों पर पानी फेर दिया. पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि उनका गैंग ब्रह्मपुर, कृष्णाब्रह्म और डुमरांव थाने में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था. इनके पास से पूर्व में चोरी के कुछ सामान भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने इनसे पूछताछ कर इस गैंग में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई है.

ये भी पढ़ेंः बिहटा में दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने आठ लाख लूटे

बक्सर जिले में चोरी की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. पुलिस एक मामले की गुत्थी अभी सुलझा भी नही पाती है कि अपराधी दूसरी घटना को अंजाम दे देते है. इन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस की कई टीम बनाई गई है। जिसका परिणाम भी दिखने लगा है। जिले के कृष्णब्रह्म थाना की पुलिस टीम ने डकैती की योजना को नाकाम करते हुए आधा दर्जन अपराधकर्मियों को पिस्तौल व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इनकी गिरफ्तारी कृष्णब्रह्म थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-84 पर धराहरा पुलिया के पास से हुई है.

फिल्मी स्टाइल में डकैती करने की थी तैयारी: शातिर अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में पूरी तैयारी के साथ योजना बनाई थी. जिस को अंजाम देने के लिए महंगी बाइक, लाल मिर्ची पाउडर, ग्लब्स तथा क्रेप बैंडेज जैसे सामान की व्यवस्था पहले से कर रखे थे, पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ की गई तो यह पता चला कि उनका गैंग ब्रह्मपुर, कृष्णाब्रह्म, और डुमरांव थाने में सक्रियता से आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. इनके पास से पूर्व में चोरी का कुछ सामान भी बरामद हुआ है. पुलिस ने अपराधियों से पूछताछ कर इस गैंग में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस रणनीति बना रही है.

चोरी करते-करते अब डकैती की बनाई थी योजना : अपराधियों का यह गैंग चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के साथ-साथ अब डकैती की योजना बना रहा था. जिसके लिए उन्होंने लाल मिर्च पाउडर को हथियार के तौर पर इस्तेमाल करने की योजना बनाई थी, इसके अतिरिक्त पंच चलाने के लिए हाथों में क्रेप बैंडेज बांधने तथा घटनास्थल पर अंगुलियों के निशान ना छूटे इसके लिए हाथों में ग्लव्स लगाकर कार्य करने की योजना थी.

धूम स्टाइल में चोरी करने की थी योजना : गिरफ्तार किए गए अपराधियों को लेकर एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि इनके पास से पिस्टल और कारतूस के अतिरिक्त यामाहा कंपनी के R-15 तथा R1 05 मोटरसाइकिल तथा डकैती की योजना को कारित करने के लिए दो चाकू, एक पंच(लोहे का बना फाइटर) चार सर्जिकल ब्लेड, दो पैकेट ग्लव्स तथा लाल मिर्ची पाउडर और क्रैंप बैंडेज भी बरामद किया गया है. इतना ही नहीं इनके पास से पूर्व की घटना में चुराए गए चांदी की एक चेन और एक अंगूठी भी बरामद हुई है.

"इनके पास से पिस्टल और कारतूस के अतिरिक्त यामाहा कंपनी के R-15 तथा R1 05 मोटरसाइकिल तथा डकैती की योजना को कारित करने के लिए दो चाकू, एक पंच(लोहे का बना फाइटर) चार सर्जिकल ब्लेड, दो पैकेट ग्लव्स तथा लाल मिर्ची पाउडर और क्रैंप बैंडेज भी बरामद किया गया है. इतना ही नहीं इनके पास से पूर्व की घटना में चुराए गए चांदी की एक चेन और एक अंगूठी भी बरामद हुई है."- नीरज कुमार सिंह, एसपी

ये भी पढ़ेंः Patna Crime News: पावर ग्रिड में 30 लाख की डकैती, पूरी वारदात CCTV में कैद

Last Updated : Sep 5, 2022, 11:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.