बक्सर: बिहार के बक्सर में स्वास्थ्य अधिकारी की मौत (Health officer dies in Buxar) हो गई है, हालांकि यह हत्या है या आत्महत्या इसका खुलासा नहीं हो पाया है. घटना जिले के डुमरांव अनुमण्डल अंतर्गत रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बतायी जा रही है. पीएचसी प्रभारी राजेश गुप्ता का शव उनके चेंबर से बरामद किया गया है. शुक्रवार की अहले सुबह वह अपने कार्यालय कक्ष में मृत पाए गए.
यह भी पढ़ेंः Buxar News: अंतिम सोमवारी पर गंगा नदी में स्नान के दौरान डूबा युवक, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
नाक और कान से खून निकला हैः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सफाई कर्मी कार्यालय कक्ष में पहुंची तो राजेश पेट के बल लेटे हुए थे. बताया जा रहा है कि अक्सर वह ऐसे ही सोया करते थे, ऐसे में किसी को उनकी मौत का संदेह नहीं हुआ. बाद में काफी देर तक आवाज देने के बाद भी जब वह नहीं उठे तो अन्य कर्मियों को बुलाया गया. इसके बाद जैसे ही उन्हें सीधा किया गया उनके नाक और कान से खून बहता दिखाई दिया.
एसपी मनीष कुमार छानबीन में जुटेः इसके बाद तुरंत ही उनकी जांच की गई, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही स्वस्थ्यकर्मियो में हड़कंप मच गया. इस घटना के बाद से अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया है. सब इस बात को लेकर आश्चचर्य कर रहे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी मनीष कुमार खुद जांच करने पहुंचे हुए हैं. एसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
"चिकित्सा प्रभारी के कमरे की कुंडी अंदर से बंद नहीं था. हम यह भी नहीं कह सकते हैं कि ब्रेन हेमरेज हुआ है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. लेकिन अब तक कमरे में किसी के प्रवेश करते या बाहर जाते कोई फुटेज हाथ नहीं लगी है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के पश्चात विशेष जानकारी प्राप्त हो सकती है." -मनीष कुमार, एसपी, बक्सर
कमरे में आराम कर रहे थे राजेशः घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ राजेश गुप्ता बीती रात आम दिनों की तरह ही अपने कार्यालय कक्ष में आराम कर रहे थे. तकरीबन 2:30 बजे कुछ स्वास्थ्यकर्मी उनके कमरे में पहुचे हुए थे, जिनसे उनकी बात भी हुई है. सुबह में उन्हें मृत पाया गया. कमरे के दरवाजे में अंदर से बंद नहीं था. मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसपी मनीष कुमार खुद छानबीन में जुट गए हैं.
वीडियो हुआ था वायरलः बता दें कि स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ राजेश सदैव विवादों में रहे हैं. कुछ महीनों पूर्व उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वह सिगरेट पीते और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए देखे जा रहे थे. सहकर्मियों के साथ भी उनका अक्सर विवाद होता रहता था. पिछले ही दिनों सिविल सर्जन की तरफ से उन पर प्रपत्र-क गठित करने की चेतावनी दी गई थी. ऐसे में वह अवसाद में रहते थे. पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद इस बात का खुलासा हो पाएगा.