बक्सर: बिहार के बक्सर में पुलिस ने मोस्ट वांटेड अपराधी विशाल श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया है. मुफस्सिल थाना पुलिस ने टॉप टेन लिस्ट में शामिल विशाल श्रीवास्तव को गिरफ्तार को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है. उसपर लूट, हत्या, अपहरण और फिरौती के करीब दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार का मोस्ट वांटेड कक्कू खान हरियाणा से गिरफ्तार, लल्लू हत्याकांड में 10 साल से था फरार
अपराधी विशाल श्रीवास्तव गिरफ्तार: पुलिस गिरफ्त में आये अपराधी जिले को छोड़कर ट्रेन से कहीं भागने की तैयारी में था. इसी दौरान चौसा रेलवे स्टेशन से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. अपराधी विशाल श्रीवास्तव की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी उपलब्धी मान रही है. बक्सर पुलिस कप्तान मनीष कुमार ने बताया कि, पुलिस गिरफ्त में आये अपराधी पर दो दर्जन से अधिक मामला दर्ज है. मुफस्सिल थाना प्रभारी राहुल कुमार और डीआईयू की टीम ने उसे चौसा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है.
"जिल का टॉप टेन अपराधी में शामिल अपराधी विशाल श्रीवास्तव, उसकी कल गिरफ्तारी हुई है. चौसा स्टेशन के आसपास इसके होने की सूचना मिली. उसके बाद डीआईओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने चौसा से अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. इसके ऊपर हत्या, लूट और अपहरण का दो दर्जन से अधिक मामला दर्ज था. काफी दिनों से ये पुलिस की नजर से बचकर फरार चल रहा था. कल सूचना मिली, उसके बाद इसे गिरफ्तार किया गया है."- मनीष कुमार, एसपी, बक्सर
पुलिस ने कई अपराधियों को किया गिरफ्तार: गौरतलब है कि बक्सर पुलिस की निगाहें इन दिनों अपराधियों पर टिकी हुई है. पुलिस वारंटी एवं बेल पर आये अपराधियों पर पैनी नजर रखी हुई है. यही कारण है कि पिछले एक सप्ताह में कई अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया है.