बक्सर: बिहार के बक्सर में लूट की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. जिले में पिछले आठ दिनों के अंदर तीन बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. ताजा मामला डुमरांव अनुमण्डल के सोनवर्षा ओपी थाना क्षेत्र के टीकटपोखर गांव के पास का है. बीते रात बाइक सवार अपराधियों ने भोजपुर निवासी स्वर्ण व्यवसायी से हथियार के बल पर एक लाख नकद और सोने के आभूषण की लूट की है. घटना की सूचना पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है.
पढ़ें-Buxar Crime: सीएसपी संचालक से 4 लाख लूट मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार
भोजपुर का रहने वाला है स्वर्ण व्यवसायी: घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार स्वर्ण व्यवसायी भोजपुर जिले के जगदीशपुर गांव के निवासी गोल्टू उर्फ रंजन कुमार हैं. जो सोनवर्षा में अपने स्वर्ण आभूषण की दुकान चलाता है. शुक्रवार की रात वह रोजाना की तरह दुकान बंद कर गांव बाइक से वापस लौट रहा था. इसी दौरान टीकपोखर गांव के पास जैसे ही वह पहुंचा, वैसे ही पहले से घात लगकार बैठे अपराधियों ने हथियार के बल पर नकद रुपयों और आभूषण से भरा बैग लूट कर फरार हो गए.
घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ: उधर घटना की सूचना जैसे ही डुमरांव एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी को मिली वह भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने मामले की जांच के साथ ही आस पास के थानों को भी इसकी सूचना दी. सभी थाना क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान शुरू किया गया. मामले की जानकारी देते हुए सोनवर्षा ओपी प्रभारी रौशन कुमार ने बताया कि स्वर्ण व्यवसायी के द्वारा न तो अब तक लिखित रूप से आवेदन दिया गया है और न ही लूटी गई राशि एवं आभूषण का कोई आंकड़ा बताया गया. गौरतलब हो कि पिछले आठ दिनों के अंदर किराना व्यवसायी, सीएसपी संचालक और अब स्वर्ण व्यवसायी से अपराधियो ने लूट की घटना को अंजाम दिया है.
"स्वर्ण व्यवसायी की ओर से हमें कोई लिखित आवेदन अभी तक नहीं दिया गया है. मामले को लेकर सघन वाहन जांच अभियान किया गया है. पुलिस अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है."-रौशन कुमार, ओपी प्रभारी, सोनवर्षा