बक्सर: बिहार के बक्सर जिले में दशहरा की देर रात एक के बाद एक कई गोलियां चलने से अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. घटना नगर थाना क्षेत्र के समाहरणालय के समीप पूजा पंडाल के बाहर की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि पूंजा पंडाल के बाहर युवकों के दो गुटों के बीच झड़प हो गई, जिसमें दोनों पक्षों की ओर से खूब गोलियां चली. घटना के बाद पुलिस असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें: Firing in Buxar: बक्सर में अपराधियों का मनोबल हाई, पिछले 10 दिनों में चौथी बार चलाई गोली
बक्सर में पूजा पंडाल के पास फायरिंग : घटना के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया, वहीं स्थानीय लोग भी दहशत में हैं. मिली जानकारी के अनुसार तकरीबन 11 बजे समाहरणालय रोड में बने पूजा पंडाल में माता की प्रतिमा का दर्शन करने लोग पहुंच रहे थे. तभी दो गुटों के बीच पहले किसी बात को लेकर कहा सुनी और मारपीट हुई और फिर तीन से चार राउंड फायरिंग की गई. गोलीबारी की घटना से पूरा इलाका दहल गया. लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
दो गुटों के बीच खूब चली गोलियां : घटना की सूचना मिलते ही मौके पर नगर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार सदलबल पहुंचे लेकिन तब तक वे लोग वहां से निकल चुके थे. पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखे बरामद किए हैं. गौरतलब है कि नवरात्रि के दौरान पुलिस की तमाम सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुए इस गोलीबारी की घटना से प्रशासनिक अधिकारी हैरान है. हालांकि पुलिस ने एक टीम का गठन कर लिया है जो उन युवकों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. फिलहाल जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा.
घटना को अंजाम देने वाले चिन्हित: पुलिस का यह दावा है कि इस घटना में शामिल कुछ युवकों को चिह्नित कर लिया गया है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बताया गया कि गोलीबारी की घटना के बाद लोग इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाने की कोशिश करने लगे. स्थानीय लोगों ने जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को दी प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. इधर पुलिस के आने की सूचना मिलते ही दोनों गुट के युवक भाग निकले.
"घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की गई. जो सुराग मिले हैं उसके आधार पर गोलीबारी करने वाले युवकों को चिह्नित किया गया है. आगे उसी आधार पर कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है. गिरफ्तारी को लेकर लगातार चिन्हित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है."- मुकेश कुमार, नगर थानाध्यक्ष