ETV Bharat / state

Buxar Crime : बक्सर में किशोरों के दो गुटों में झड़प..जमकर हुई हवाई फायरिंग - दो गुटों में झड़प के दौरान गोलीबारी

बक्सर में किशोरों के दो गुटों में झड़प के दौरान गोलीबारी का मामला सामने आया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला लड़की से जुड़ा बताया जाता है. कुछ लड़के किसी लड़की को लेकर आपस में भिड़ गए और दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी शुरू कर दी. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 12, 2023, 10:49 PM IST

बक्सर : बिहार के बक्सर में गोलीबारी की घटना सामने आई है. दरअसल, किशोरों के दो गुटों में झड़प हो गई. इसी दौरान जमकर हवाई फायरिंग की गई. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के ज्योति प्रकाश चौक की है. चौक से 100 मीटर की दूरी पर किशोर उम्र के पांच-छह लड़कों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही थी. इसके बाद देखते ही देखते एक लड़के ने कमर से पिस्टल निकालकर हवाई फायरिंग शुरू कर दी. इससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

ये भी पढ़ें : Firing In Buxar: जमीन विवाद में गरजी बंदूक, BJP नेता और उनके पटीदारों के बीच गोलीबारी

पांच लड़कों को पुलिस ने हिरासत में लिया : इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पांच लड़कों को हिरासत में ले लिया. इसके बाद पुलिस सभी लड़कों को पूछताछ के लिए थाना ले गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सभी लड़के किसी लड़की से जुड़े मामले को लेकर आपस में भिड़ गए थे. इस दौरान एक किशोर ने दहशत फैलाने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि गोली चलने के बाद वहां भगदड़ जैसी स्थिति हो गई थी.

"ज्योति प्रकाश चौक के पास गोलीबारी की सूचना मिली है. मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ लड़कों को हिरासत में लिया है. मामला लड़की से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है. फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच जारी है". -गोरख राम,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बक्सर सदर

शहर में तीन जगह हुई गोलीबारी : वैसे नगर परिषद क्षेत्र में गोलीबारी की यह पहली घटना नहीं थी. इसके अलावा कुछ घंटों के अंतराल पर ही यहां अलग-अलग इलाकों में गोलियों की गूंज सुनाई दी है. पहली घटना सुबह नगर थाना क्षेत्र के मुसाफिर गंज में हुई. वहां जमीन विवाद में भाजपा नेता के पट्टीदारों ने कई राउंड गोलियां चलाई. इसके बाद लोग घरों के दरवाजा बंद कर पूरी तरह सहम गए. वहीं दूसरी घटना गोलंबर इलाके में हुई. यहां भी जमकर गोलियां चली और तीसरी घटना ज्योति प्रकाश चौक की है.

बक्सर : बिहार के बक्सर में गोलीबारी की घटना सामने आई है. दरअसल, किशोरों के दो गुटों में झड़प हो गई. इसी दौरान जमकर हवाई फायरिंग की गई. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के ज्योति प्रकाश चौक की है. चौक से 100 मीटर की दूरी पर किशोर उम्र के पांच-छह लड़कों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही थी. इसके बाद देखते ही देखते एक लड़के ने कमर से पिस्टल निकालकर हवाई फायरिंग शुरू कर दी. इससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

ये भी पढ़ें : Firing In Buxar: जमीन विवाद में गरजी बंदूक, BJP नेता और उनके पटीदारों के बीच गोलीबारी

पांच लड़कों को पुलिस ने हिरासत में लिया : इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पांच लड़कों को हिरासत में ले लिया. इसके बाद पुलिस सभी लड़कों को पूछताछ के लिए थाना ले गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सभी लड़के किसी लड़की से जुड़े मामले को लेकर आपस में भिड़ गए थे. इस दौरान एक किशोर ने दहशत फैलाने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि गोली चलने के बाद वहां भगदड़ जैसी स्थिति हो गई थी.

"ज्योति प्रकाश चौक के पास गोलीबारी की सूचना मिली है. मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ लड़कों को हिरासत में लिया है. मामला लड़की से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है. फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच जारी है". -गोरख राम,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बक्सर सदर

शहर में तीन जगह हुई गोलीबारी : वैसे नगर परिषद क्षेत्र में गोलीबारी की यह पहली घटना नहीं थी. इसके अलावा कुछ घंटों के अंतराल पर ही यहां अलग-अलग इलाकों में गोलियों की गूंज सुनाई दी है. पहली घटना सुबह नगर थाना क्षेत्र के मुसाफिर गंज में हुई. वहां जमीन विवाद में भाजपा नेता के पट्टीदारों ने कई राउंड गोलियां चलाई. इसके बाद लोग घरों के दरवाजा बंद कर पूरी तरह सहम गए. वहीं दूसरी घटना गोलंबर इलाके में हुई. यहां भी जमकर गोलियां चली और तीसरी घटना ज्योति प्रकाश चौक की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.