बक्सर: बिहार के बक्सर में गोलीबारी की घटना सामने आई है. नगर थाना क्षेत्र के मुसाफिर गंज मोहल्ले में जमीनी विवाद को लेकर कई राउंड गोली चलने से अफरातफरी मच गई. लोगों ने अपने घरों के दरवाजे बंदकर खुद को चारहदीवारी के अंदर कैद कर लिया. बताया जाता है कि बीजेपी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष पुनीत सिंह के घर पर पहुंचे पटीदारों ने पहले बाउंड्री वाल गिराना शुरू किया. जब दोनों पक्ष सामने आए तो एक पक्ष ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है.
ये भी पढ़ें: Buxar Crime: बक्सर के दो सगे भाइयों की दिल्ली में हत्या, चाचा ने कहा- 'साले ने किया मर्डर'
बीजेपी नेता का पट्टीदारों से विवाद: घटना के बारे में बताया जाता है कि बीजेपी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष पुनीत सिंह का अपने पाटीदारों से संपत्ति की हिस्सेदारी को लेकर विवाद चल रहा है. शनिवार की सुबह तकरीबन साढ़े आठ बजे एक पक्ष के लोगों ने मौके पर पहुंचकर जबरन विवादित जमीन (जो कि पुनीत सिंह के कब्जे में है) की बाउंड्री वॉल तोड़ने लगा. इस बात का विरोध पुनीत सिंह के पक्ष ने किया. इसी बीच गोलीबारी शुरू हो गई.
एसडीपीओ ने लिया हालात का जायजा: वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ गोरख राम स्वयं दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. इस दैरान उन्होंने बताया कि भूमि विवाद में फायरिंग की बात सामने आई है. मामले में दोनों पक्षों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. एसडीपीओ के साथ नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार, एससी-एसटी थानाध्यक्ष नंदू कुमार समेत पुलिस बल मौजूद था. फिलहाल हालात सामान्य हो गए हैं.
"सूचना मिली थी कि दो लोगों के बीच जमीन को लेकर झगड़ा हो रहा है. जिसके बाद हमारी टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि जमीन विवाद में दीवार तोड़ा जा रहा था. उसी को लेकर दोनों पक्ष के बीच फायरिंग हुई है. मामले में पूरी जानकारी लेकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है"- गोरख राम, एसडीपीओ, बक्सर