ETV Bharat / state

Buxar Crime News: सिमरी प्रखंड परिसर में प्रमुख पति और उपप्रमुख पर जानलेवा हमला

बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड की प्रमुख के पति नीरज पाठक पर जानलेवा हमला हुआ है. सिमरी प्रखंड कार्यालय सभागार में यह घटना घटी. घटना के बाद आक्रोशित प्रमुख समर्थकों ने अस्पताल के इमरजेंसी गेट को जाम कर जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाये. मामले की जांच डीएसपी आफाक अख्तर अंसारी कर रहे हैं.

बक्सर में प्रखंड प्रमुख पति पर हमला
बक्सर में प्रखंड प्रमुख पति पर हमला
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 7:43 PM IST

बक्सर में प्रखंड प्रमुख पति पर हमला.

बक्सरः बिहार के बक्सर जिले में सिमरी प्रखंड की प्रमुख के पति नीरज पाठक और उप प्रमुख पर जानलेवा हमला हुआ है. स्कॉर्पियो से आए आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने दिनदहाड़े ब्लॉक परिसर में हॉकी स्टिक और लाठियों से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया. गंभीर हालत में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल दोनों खतरे से बाहर हैं.

इसे भी पढ़ेंः Buxar News: बक्सर अल्पावास गृह में नाबालिग लड़की ने खाया जहर, अस्पताल में चल रहा इलाज

"प्रखंड कार्यालय से कुछ ही दूरी पर थाना है. पुलिस को इस बात की सूचना तुरंत ही लोगों ने दी लेकिन मौके पर पुलिस नहीं पहुंची और अपराधी घटना को अंजाम देते रहे. बाद में वह स्कॉर्पियो पर सवार होकर भाग निकले. उन्होंने किसी सत्यनारायण दूबे और उनके पुत्र पर हमले का आरोप लगाया है"- प्रियंका पाठक, प्रमुख, सिमरी प्रखंड

बैठक से निकलते समय हुआ हमलाः प्रमुख के पति नीरज पाठक प्रमुख प्रतिनिधि भी हैं. शुक्रवार को सिमरी प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की बैठक थी. बैठक समाप्ति के पश्चात सभी सदस्य अपने अपने घर चले गए. नीरज पाठक और उप प्रमुख चंदन कुंवर प्रखंड विकास पदाधिकारी कक्ष में जाकर बैठ गए. करीब 3:30 बजे जैसे ही वह बीडीओ के चैंबर से घर जाने के लिए निकले स्कॉर्पियो में सवार आधा दर्जन लोग उतरे और ताबड़तोड़ लाठियों और हॉकी स्टिक से पीटकर दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया.

कुछ देर पहले ही प्रखंड परिसर से गयी थी पुलिसः प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बैठक के बाद पुलिस फोर्स भी थाने से चली गई थी. कुछ देर के बाद जब प्रमुख निकले तो अपराधियों को मौका मिल गया. उन्होंने प्रमुख प्रतिनिधि और उप प्रमुख के साथ जमकर मारपीट की. प्रमुख प्रतिनिधि की गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए. घायल प्रमुख पति ने बताया कि, हथियार से लैस होकर 8-10 की संख्या में लोग अचानक जानलेवा हमला कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद डुमरांव एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली.

बक्सर में प्रखंड प्रमुख पति पर हमला.

बक्सरः बिहार के बक्सर जिले में सिमरी प्रखंड की प्रमुख के पति नीरज पाठक और उप प्रमुख पर जानलेवा हमला हुआ है. स्कॉर्पियो से आए आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने दिनदहाड़े ब्लॉक परिसर में हॉकी स्टिक और लाठियों से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया. गंभीर हालत में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल दोनों खतरे से बाहर हैं.

इसे भी पढ़ेंः Buxar News: बक्सर अल्पावास गृह में नाबालिग लड़की ने खाया जहर, अस्पताल में चल रहा इलाज

"प्रखंड कार्यालय से कुछ ही दूरी पर थाना है. पुलिस को इस बात की सूचना तुरंत ही लोगों ने दी लेकिन मौके पर पुलिस नहीं पहुंची और अपराधी घटना को अंजाम देते रहे. बाद में वह स्कॉर्पियो पर सवार होकर भाग निकले. उन्होंने किसी सत्यनारायण दूबे और उनके पुत्र पर हमले का आरोप लगाया है"- प्रियंका पाठक, प्रमुख, सिमरी प्रखंड

बैठक से निकलते समय हुआ हमलाः प्रमुख के पति नीरज पाठक प्रमुख प्रतिनिधि भी हैं. शुक्रवार को सिमरी प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की बैठक थी. बैठक समाप्ति के पश्चात सभी सदस्य अपने अपने घर चले गए. नीरज पाठक और उप प्रमुख चंदन कुंवर प्रखंड विकास पदाधिकारी कक्ष में जाकर बैठ गए. करीब 3:30 बजे जैसे ही वह बीडीओ के चैंबर से घर जाने के लिए निकले स्कॉर्पियो में सवार आधा दर्जन लोग उतरे और ताबड़तोड़ लाठियों और हॉकी स्टिक से पीटकर दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया.

कुछ देर पहले ही प्रखंड परिसर से गयी थी पुलिसः प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बैठक के बाद पुलिस फोर्स भी थाने से चली गई थी. कुछ देर के बाद जब प्रमुख निकले तो अपराधियों को मौका मिल गया. उन्होंने प्रमुख प्रतिनिधि और उप प्रमुख के साथ जमकर मारपीट की. प्रमुख प्रतिनिधि की गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए. घायल प्रमुख पति ने बताया कि, हथियार से लैस होकर 8-10 की संख्या में लोग अचानक जानलेवा हमला कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद डुमरांव एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.