बक्सर: जिले में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिले के 4 कोल्ड चेन पॉइंट पर पुलिस अभिरक्षा में कोविशल्ड वैक्सीन को भेजा जा रहा है. 16 जनवरी को सुबह 9 बजे से वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हो जाएगा. रजिस्टर्ड सभी लाभार्थियों को सुबह 9 बजे से सेंटर पर आने के लिए निर्देशित किया गया है.
7 केंद्रों पर होगा टीकाकरण
जिला में कोरोना टीकाकरण के लिए कुल 7 केन्द्र बनाया गया है. एक केंद्र पर 100 लाभार्थियों को पहले दिन टीका दिया जाएगा. जहां राज्य सरकार द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति को कोविशिल्ड के 7 हजार 760 डोज उपलब्ध कराया गया है. लेकिन 6 हजार 500 लाभार्थियों का अब तक रजिस्ट्रेशन हुआ है.
'सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. 4 कोल्ड चेन पॉइंट पर पुलिस सुरक्षा में वैक्सीन भेजा जा रहा है. सुबह 9 बजे से वैक्सीनेशन का काम शुरू हो जाएगा. वैक्सीन लेने के बाद यदि किसी व्यक्ति को कोई परेशानी होती है तो उसके लिए भी पूरी तैयारी है.'- डॉ. राजकिशोर सिंह, जिला प्रतिरक्षा पदाधिकारी
ये भी पढ़ें - बिहार में सबसे पहले राम बाबू को लगेगा कोरोना का टीका, जानिए दूसरा कौन
12 कोल्ड चेन पॉइंट
गौरतलब है कि जिला में कुल 12 कोल्ड चेन पॉइंट बनाया गया है. अब तक कुल 6 हजार 500 स्वास्थ्य कर्मीयों ने वैक्सीन लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. पहले चरण में बक्सर अनुमण्डल के 4 और डुमरांव अनुमण्डल के 3 सेंटरों पर 16 जनवरी से टीकाकरण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा.