बक्सर: बाहर से प्रवासियों के लौटने के कारण जिले में कोरोना संक्रमण की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सदर अस्पताल में कोरोना जांच की मशीन लगवाई गई है. अब कोरोना संदिग्धों की जांच यहीं हो जाएगी.
जिले में ही होगी जांच
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अब सैंपल जांच के लिए पटना नहीं भेजना पड़ेगा और प्रथम चरण में ही कोरोना का पता चल जाएगा. इस मशीन के लग जाने से अधिकारियों ने राहत की सांस ली है.
2 दिन में 15 जांच
सिविल सर्जन डॉक्टर जितेंद्र नाथ ने बताया कि प्रतिदिन इस मशीन से 20 लोगों की करोना जांच होगी. 2 दिनों में अब तक 15 लोगों की जांच की जा चुकी है. जिस व्यक्ति की रिपोर्ट यहां पॉजिटिव आएगी, उसी व्यक्ति का स्वाब जांच के लिए पटना भेजा जाएगा.
कहां कितने प्रवासी:
प्रखंड क्वॉरेंटाइन सेंटर प्रवासी
- बक्सर सदर 16 2665
- चौसा 19 1838
- राजपुर 70 5438
- इटाढ़ी 72 4828
- डुमराव 32 3051
- नावानगर 31 3859
- चौगाई 21 1313
- चक्की 13 608
- केसठ 07 1075
- ब्रह्मपुर 56 4000